बिन बारिश अपनी ही पार्टी भाजपा पर जमकर बरसे राव इन्द्रजीत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

बिन बारिश अपनी ही पार्टी भाजपा पर जमकर बरसे राव इन्द्रजीत

NULL

झज्जर : झज्जर के मुंड़ाहेड़ा गांव में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इन्द्रजीत सिंह ने कांग्रेस, इनेलो व भाजपा पर भी जमकर भड़ास निकाली। रविवार को मुंडाहेड़ा गांव के सरकारी स्कूल के मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने पर विभिन्न गांव के प्रतिनिधियों व भाजपा के पदाधिकारियों ने राव इन्द्रजीत सिंह का पगड़ी, तलवार व गदा भेंट कर स्वागत किया। भारी उमस व गर्मी के बावजूद राव इन्द्रजीत के समर्थक राव इन्द्रजीत को सुनने के लिए घंटों पंडाल में बैठे रहे। मंच से अपने संबोधन में राव इन्द्रजीत सिंह ने जहां कांग्रेस व इनेलो पर जमकर निशाना साधा वहीं भाजपा को भी अपने निशाने पर लिया।

राव इन्द्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री पर इशारों ही इशारों में व्यंगात्मक लहजे में कहा कि प्रदेश में अब वह मुख्यमंत्री नहीं चाहिए जो मुख्यमंत्री बनने के बाद नेता बने, बल्कि जो नेता है वह ही मुख्यमंत्री बनें। जो चेहरा पब्लिक के बीच रहता है उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के फैसले पर भी मुख्यमंत्री गंभीर नही दिखाई दिए है। राव इन्द्रजीत ने कहा कि उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री को कहा था कि एसवाईएल मुद्दे पर पार्टी के सभी नेताओं को लेकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रूख नही दिखाया। वहीं राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री खट्टर के कार्यकाल में हरियाणा जातियों में बंट गया। जिसे पाटने का वो प्रयास कर रहे है। राव इन्द्रजीत ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में नरेन्द्र मोदी जैसा और कोई नेता नही है। कार्यकर्ता सम्मेलन में राव इन्द्रजीत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा ने मुझे कांग्रेस छोडऩे पर मजबूर कर दिया था। राव साहब ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री बनवाने में उनका अहम योगदान रहा था। राव साहब ने कहा कि मेरे ही कारण भूपेन्द्र हुड्डा दस साल तक हरियाणा में राज कर गए। अगर वे हुड्डा का साथ नही देते तो चौ. भजन लाल हरियाणा का मुख्यमंत्री होते। राव इन्द्रजीत ने कहा कि हुड्डा किसान नेता नही बल्कि शहरी नेता है। क्योंकि हुड्डा ने जब भी चुनाव लड़ा है देहात से वो हारे है। जबकि वे हमेशा ही देहात से जीतते है। इसलिए असली किसान नेता वे ही हैं। राव इन्द्रजीत सिंह ने इनेलो कों भी आड़े हाथों लिया।

एसवाईएल मुद्दे पर इनेलो के जेल भरों आंदोलन पर राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि आज इनेलो नेता अभय चौटाला उंगली कटवा कर शहीद होना चाहते है। जबकि सच्चाई यह है कि सुप्रीम कोर्ट से हरियाणा के हक में फैसला आ चुका है। राव इन्द्रजीत सिंह ने भारी भीड़ से कहा कि अगर 36 बिरादरी मेरा साथ दें तो बाकि नेताओं को मैं देख लूंगा। इस मौके पर भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह, कोसली विधायक विक्रम ठेकेदार, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, नारनौल विधायक औमप्रकाश, जिला प्रभारी वीर कुमार यादव, जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, राव धर्मपाल, बबलु, उमेश नन्दवानी, नपा वाईस चेयरमैन प्रवीन गर्ग, सुनीता चौहान सहित काफी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यर्ता मौजूद रहे।

– संजय, विनीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।