लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

रोडवेज कर्मियों को कई विभागों के कर्मियों का समर्थन

हरियाणा रोडवेज कर्मियों की चल रही हड़ताल का गुरुग्राम में शुक्रवार को अधिक असर देखने को मिला। दशहरे के दिन कर्मचारियों की संख्या भी अच्छी खासी रही।

गुरुग्राम : हरियाणा रोडवेज कर्मियों की चल रही हड़ताल का गुरुग्राम में शुक्रवार को अधिक असर देखने को मिला। दशहरे के दिन कर्मचारियों की संख्या भी अच्छी खासी रही। रोडवेज के साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों ने एकत्रित होकर शहर में जुलूस निकाला और यहां बस अड्डा से आगे ज्योतिबा फुले चौक पर सीएम व परिवहन मंत्री के पुतले फूंके। रोडवेज की हड़ताल के चलते पूरी तरह से बसों का चक्का जाम रहा। निजी वाहनों में यात्रियों को यात्रा करनी पड़ी। त्योहारी सीजन में कर्मचारियों की हड़ताल से आमजन काफी परेशान रहा। कानून व्यवस्था संभालने को पुलिस भी मुस्तैद रही।

यहां कमला नेहरू पार्क में कर्मचारियों ने पहले सभी की और उसके बाद जुलूस निकालकर बस अड्डा की ओर बढ़े। इस दौरान उनके साथ काफी पुलिस फोर्स रही। सीआईडी भी यहां की रिपोर्ट लगातार आला अधिकारियों को दे रही थी। किसी भी अप्रिय घटना होने की आशंका के चलते पुलिस ने बस अड््डा व कर्मशाला को चारों ओर से घेर रखा था। कोई भी आंदोलनकारी अंदर प्रवेश न करने पाए, इसको लेकर भी ऐहतियात बरती जा रही थी। कर्मचारियों के आगे पीछे पुलिस चल रही थी। सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कर्मचारी आगे बढ़ते जा रहे थे। उनका जोश ठंडा नहीं हो रहा था। खास बात यह है कि अन्य विभागों के कर्मचारी भी रोडवेज के कर्मचारियों के साथ अच्छी-खासी संख्या में शामिल हुए। इनमें महिलाओं की संख्या भी खूब थी।

रोडवेज कर्मियों का ऐलान फिर से होगा चक्का जाम

सभी ने अपने-अपने विभागों से संबंधित बैनर ले रखे थे। सीटू संगठन के पदाधिकारियों ने भी इसमें अपनी भूमिका निभाई। सीटू के नेता कामरेड सतबीर सिंह पूरी तरह से कमान संभाले हुए थे। वे पूरे रास्ते सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोडवेजकर्मियों की मांगें पूरी करने की बात कह रहे थे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति पूर्वक प्रदर्शन करने की भी अपील की, जिसका पूरा असर रहा। कोई भी कर्मचारी उनके कहे से बाहर नहीं गया। हाथों में सीएम मनोहर लाल खट्टर और परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार के पुतले इन कर्मचारियों ने ले रखे थे। पुतलों के मुंंह पर सीएम व परिवहन मंत्री के फोटो चस्पा रखे थे। अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कर्मचारी आगे बढ़ते जा रहे थे।

वर्कशाप के बाहर हो गया था तनाव व्याप्त
जब हड़ताल और आंदोलनकारी कर्मचारी जुलूस निकालते हुए रोडवेज कर्मशाला के पास पहुंचे तो वहां पर तनाव सा व्याप्त हो गया था। वहां पर भारी संख्या मेें पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की ओर से सुरक्षा को संभालना एक तरह से चुनौती बन गया, हालांंकि कर्मचारी अपना प्रदर्शन शांतिपूर्वक कर रहे थे। कर्मचारी जब नारेबाजी करते हुए यहां से आगे बढ़े तो पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

मोबाइल पर समय व्यतीत करते दिखे पुलिस वाले
यहां रोडवेज की हड़ताल के चलते कर्मशाला में काफी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। दिनभर यहां तैनात रहने के दौरान पुलिस कर्मचारी और अधिकारी शायद बोर भी हो जाते हैं। इस बोरिंग का कुछ पुलिसकर्मियों ने तोड़ निकाला और मोबाइल पर अपना समय व्यतीत करना शुरू कर दिया। मोबाइल पर वे इतने व्यस्त थे कि उन्हें अपने आसपास क्या हो रहा है, यह नजर ही नहीं आ रहा था। जब मीडिया वालों ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू की तो उनका ध्यान भटका और एकाएक मोबाइल बंद करके खड़े हो गए।

निजी व स्कूली बसों को किया गया है हायर
हरियाणा रोडवेज के जीएम गौरव अंतिल के मुताबिक रोडवेज की ओर से कर्मचारियों की हड़ताल के चलते 15 निजी व स्कूली बसों को हायर किया गया है। बस अड्डा परिसर व कर्मशाला परिसर में काफी बसें खड़ी की गई थी। बसों के आगे नोटिस लगाया गया था कि बस फेयर एज पर हरियाणा रोडवेज।यानी इन बसों में किराया हरियाणा रोडवेज की तरह ही लिया जाएगा। हालांकि सुबह से लेकर काफी बसें शाम तक ऐसे ही खड़ी रही। इनका संचालन नहीं हो पाया। ये बसें शहर में चलाने के लिए ही हायर की गई है। रोडवेज डिपो के जीएम के मुताबिक 8-9 बसें शहर में चलाई गई हैं।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।