डाइट में शामिल करें ये फूड, मानसून ही नहीं हर मौसम में बीमारियों से रहेंगे दूर

डाइट में शामिल करें ये फूड, मानसून ही नहीं हर मौसम में बीमारियों से रहेंगे दूर
Published on

Diet Tips: मानसून के दौरान नमी के कारण बैक्टीरिया को बढ़ने के लिए सही वातावरण मिलता है। भोजन को गलत तरीके से रखने, भंडारण करने या ठीक से पकाने से बैक्टीरिया का संक्रमण हो सकता है, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

Highlights

  • बदलते मौसम में रखें सेहत का ख्याल
  • मॉनसून में जरूरी है इम्युनिटी बूस्ट

डाइट में शामिल करें ये चीजें

सर्दी- जुकाम गले में खराब बुखार ऐसी समस्याएं हैं जो लगभग हर मौसम में ही परेशान करती रहती हैं और कमजोर इम्युनिटी वालों पर इनका सबसे पहले अटैक होता है। अगर आप भी हैं इसमें शामिल तो अपनी इम्युनिटी बढ़ाने पर खासतौर से ध्यान दें। डाइट में कुछ खास फल व सब्जियों को शामिल कर बने रह सकते हैं स्वस्थ।

फर्मेंटेड फूड

शरीर में गुड बैक्टीरिया की मौजूदगी इम्युनिटी बूस्ट करने का काम करती है। फर्मेंटेड फूड्स आंतों में गुड बैक्टीरिया बढ़ाने का काम करते हैं। अपने खानपान में दही, घर की बनी को जरूर शामिल करें।

लाल शिमला मिर्च

वैसे तो हर कलर की शिमला मिर्च गुणों का खजाना है, लेकिन लाल शिमला मिर्च में विटामिन-सी और बीटा कैरोटीन की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है। विटामिन- सी से भरपूर चीजें रोग- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती हैं। वहीं बीटा कैरोटीन आंखों के साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है।

पपीता

खानपान में पपीते को भी शामिल कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन- सी के साथ ही और भी कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं। इसे खाने से पाचन भी दुरुस्त रहता है।

बादाम

बादाम में मौजूद विटामिन- ई बहुत ही पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, जो शरीर को कई तरह के लाभ पहुंचाता है। इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही ये स्किन को भी हेल्दी रखता है।

ब्रॉक्ली

ब्रॉक्ली आयरन, विटामिन के, सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट का खजाना है। भोजन में इसे शामिल करने से पाचन सही रहता है और इम्युनिटी भी बढ़ती है।

हल्दी

चुटकीभर हल्दी की मात्रा भी आपको सेहतमंद बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाती है।

सेब

रोजाना एक सेब का सेवन शरीर को बीमारियों से दूर रखता है। सेब विटामिन ए, मिनरल्स और फाइबर से भरपूर होता है। सेब हर एक सीजन में मिलने वाला बहुत ही फायदेमंद फल है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com