कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें दूध पीना पसंद नहीं होता। खासकर बच्चे दूध पीने में आनाकानी करते हैं। लेकिन कैल्शियम की जरूरत को कैसे पूरी की जाए। अगर बॉडी में कैल्शियम की कमी हो जाए, तो हड्डियों में कमजोरी और दर्द, थकान शुरू हो जाती है। कैल्शियम की कमी की कैसे भरपाई की जाए? कुछ लोगों को दूध में पाई जाने वाली लेकटॉस से काफी दिक्कत और एलर्जी होती है। ऐसे में आपको दूध पीना पसंद नहीं तो आप दूसरे तरीके से भी इसकी कमी को पूरी कर सकते हैं। एक व्यक्ति को हर दिन कितने कैल्शियम की जरूरत है, यह उसके gender और शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है। एक व्यक्ति को 500 से 2000 मिलीग्राम तक की जरूरत पड़ती है। वहीं बच्चों के 500 से 700 तक की जरूरत पड़ती है। अब बात करें अडलट्स और प्रेग्नेंट महिलाओं के 1000 मिलीग्राम की जरूरत पड़ती है।