How To Increase Platelet Count : प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने के लिए इन फूड्स को डाइट में करें शामिल

How to Increase Platelet Count : प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने के लिए इन फूड्स को डाइट में करें शामिल

Increase Platelet Count

How to Increase Platelet Count : गर्मियों में मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता है। डेंगू मच्छर से होने वाली एक गंभीर बीमारी है जिसमें अक्सर प्लेटलेट काउंट कम हो जाते हैं। ऐसे में कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जिसे डाइट में शामिल करने से प्लेटलेट काउंट बढ़ने लगते हैं। हालांकि डेंगू आम बिमारी की नजर से लोग देखते हैं लेकिन यह गंभीर बीमारी है, जो हर साल दुनियाभर में कोहराम मचाती है। इतना ही नहीं डेंगू से कितनी बार लोगों की मौत भी हो जाती है।

Highlight : 

  • डेंगू में प्लेटलेट काउंट घटतने लगते हैं
  • फूड्स प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने में मददगार
  • डेंगू आम नही बल्कि बड़ी बिमारी है

डाइट में शामिल करें ये खास फूड्स

जरूरी है कि ऐसी बिमारी से खुद की हिफाजत की जाए और अगर किसी को यह बीमारी हो गई है, तो सही जानकारी के साथ समय पर उचित इलाज कराए। डेंगू होने पर अक्सर मरीज के प्लेटलेट्स काउंट कम हो जाते हैं। ऐसे में डाइट में कुछ फूड्स शामिल करने से घटे हुए प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले ऐसे कुछ खास फूड्स के बारे में जो हमारी प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

प्लेटलेट काउंट बढ़ाने में मददगार

Kiwi
Kiwi

पोटैशियम और विटामिन सी से भरपूर विदेशी फल कीवी प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने के लिए काफी असरदार जाना जाता है। बता दें कि कम से कम एक दिन में दो कीवी खानी चाहिए।

पपीते की पत्ती का रस

Papaya Leaf Juice
Papaya Leaf Juice

बता दें कि पपीते की पत्ती का रस पीने से प्लेटलेट काउंट बढ़ने में काफी सहायक होती है। इसमें मौजूद एसिटोजेनिन एक प्रकार का फाइटो केमिकल है, जो कि प्लेटलेट की मात्रा बढ़ाने के लिए कारगर माना जाता है।

चुकंदर से मिलेगा लाभ

Beetroot
Beetroot

कई गुणों से भरपूर चुकंदर सेहत को ढेरों फायदा पहुंचाता है। ये प्लेटलेट को फ्री रेडिकल से होने वाले डैमेज से बचाता है, जिससे प्लेटलेट काउंट में इजाफा होता है।बता दें कि चुकंदर का रस भी पी सकते हैं या इसे टुकड़ो में सफाई से काटकर खा सकते हैं।

अनार काफी फायदेमंद

Pomegranate
Pomegranate

एंटी-ऑक्सीडेंट और आयरन से भरपूर अनार भी कम हुए प्लेटलेट्स को फिर से बढ़ाने में मदद कर सकता है। ऐसे में रोजाना एक ग्लास अनार जूस पीने से काफी फायदा मिलेगा ।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।