बढ़ते प्रदुषण से चाहते हैं बचना तो अपनाएं ये आसान उपाय

बढ़ते प्रदुषण से चाहते हैं बचना तो अपनाएं ये आसान उपाय
Published on

देश का वातावरण आये दिन ख़राब श्रेणी में उतर रहा है , जहां अब हवा ज़हरीली गैस के रूप में तब्दील हो रही है। जिसके कारण लोगों का सांस लेना भी अब दुश्वार हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि ये बढ़ता POLLUTION आपके शरीर में कई बीमारियों को भी पैदा कर रहा है जैसे- सांस लेने में दिक्कत होना , स्किन प्रॉब्लम, फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां। जिससे बचने के लिए आज हम आपके पास कुछ ऐसे उपाय लेकर आये हैं जो आपको काफी आसानी से प्रदुषण से बचाएगा।

<strong>घर से बाहर निकलते वक्त ज़रूर लगाएं मास्क</strong>
घर से बाहर निकलते वक्त ज़रूर लगाएं मास्क
<strong>दिन भर में ज़रूर पिएं 7-8 गिलास पानी जरूर</strong>
दिन भर में ज़रूर पिएं 7-8 गिलास पानी जरूर
<strong>लें पौष्टिक आहार</strong>
लें पौष्टिक आहार
<strong>स्मोक न करें</strong>
स्मोक न करें
 <strong>घर से ज़्यादा न निकलें</strong>
घर से ज़्यादा न निकलें
 Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com