भारत में पिछले कुछ समय से लगातार युवाओं की अचानक हो रही मौतों के कारण स्तिथि चिंताजनक बनी हुई है। कहीं न कहीं इसके पीछे का कारण कोरोना काल में करोड़ों लोगों की जान बचाने वाली वैक्सीन को बताया जा रहा था। जिसे लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इसी बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के द्वारा की गई एक रिसर्च से पता चला है कि भारत में लगातार हो रही युवाओं की मौत का कारण कोरोना वैक्सीन नहीं है। बल्कि रिसर्च में दावा किया गया है कि, वैक्सीन की एक डोज़ लेने से अचानक हो रही मौतों को कम किया जा सकता है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा यह अध्ययन पूरे भारत में 47 Tertiary Care Hospitals की भागीदारी के माध्यम से आयोजित किया गया था। यह रिसर्च 18-45 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्तियों के ऊपर की गई। यह स्टडी अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के दौरान अस्पष्ट कारणों से अचानक हुई मृत्यु के कारणों को जानने के लिए की गई। यह स्टडी बताती है की क्या वाकई युवाओं की हार्ट अटैक अचानक से होने वाली मौत का कारण कोरोना वैक्सीन है?
स्टडी से पहले COVID-19 टीकाकरण, संक्रमण और COVID-19 के बाद की स्थितियों, अचानक मृत्यु होने का कारण, धूम्रपान, मनोरंजक नशीली दवाओं के उपयोग, अत्यधिक शराब पीने और मृत्यु से दो दिन पहले शारीरिक गतिविधि पर डेटा इकट्ठा करने के लिए इंटरव्यू रिकॉर्ड किए गए थे।
ICMR स्टडी में यह भी सामने आया की अचानक मौत होने का कारण अत्यधिक शराब पीना, धूम्रपान करना, गलत खानपान और दिनचर्या रखना, क्षमता से अधिक शारीरिक गतिविधि करना हो सकता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।