Skin Dermatitis: सर्दियों का मौसम चल रहा है और समय के साथ- साथ प्रत्येक दिन ठंड बढ़ रही है। ठंड बढ़ने के साथ ही त्वचा रोग डर्मेटाइटिस के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। डॉक्टर्स या हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक त्वचा रोग डर्मेटाइटिस का इस तरह से बढ़ना एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। डर्मेटाइटिस होने पर स्किन में लालिमा, खुजली और सूजन होने लगती है जो समय से इलाज न मिलने पर बढ़ने का खतरा रहता है। डॉक्टर्स बताते हैं कि डर्मेटाइटिस की बीमारी गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में बहुत तेजी से बढ़ती है।
सर्दियों में स्किन रूखी होने लगती है, जिससे स्किन को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कई हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार सर्दियों में शुष्क और ठंडी हवा चलने से स्किन को ड्राई बनाता है जिससे सर्दियों में डर्मेटाइटिस के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के अंदर चिड़चिड़ापन रहने लगता है और शुरुआत में ही यह बीमारी व्यक्ति के अंदर नींद की समस्या को बढ़ाती है क्योंकि इसमें शरीर में खुजली होती रहती है। इस बीमारी के बढ़ने से यह और भी कई त्वचा संबंधी बिमारियों को पैदा कर सकती है।
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, स्किन डर्मेटाइटिस से बचने के लिए अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर का उपयोग करना न भूलें साथ ही अधिक मात्रा में पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे। ऐसे मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें जो संवेदनशील स्किन के लिए बेहतर हो और नहाने के कुछ समय बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि त्वचा रूखी न हो, उसमें नमी बनी रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।