Long Distance Couples इस तरह सेलिब्रेट कर सकते हैं Valentine’s Day

Long Distance Couples इस तरह सेलिब्रेट कर सकते हैं Valentine’s Day
Published on

Valentine's Day Special: Valentine's Day आने में अब कुछ ही दिन बाकी है। यह दिन couples के लिए बेहद खास होता है। अगर इस Valentine पर आप अपने पार्टनर से दूर है, यानी आप long distance relationship में हैं, तो अपने पार्टनर को कैसे खास महसूस करवा सकते आज हम आपको बताएंगे।

Highlights

  • Couples के लिए बेहद खास होता है Valentine's Day
  • Valentine's Day पर अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करें

long distance couples कैसे बनाएं Valentine खास

Valentine's Day आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है। Couples को इस दिन का लंबे समय से इंतजार रहता है। यह दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। जब कभी भी वैलेंटाइन्स डे आता है, जो Couples एक-दूसरे के पास रहते हैं वह तो इसे अच्छे से सेलिब्रेट कर लेते हैं। लोकिन कुछ couples के लिए केवल भावना ही बनी रह जाती है। हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी long distance relationship में हैं, तो इस दिन आप अपने पार्टनर के लिए किस तहर स्पेशल फील करा सकते हैं।

Video call पर समय बिताएं

जाहिर है कि आप इस दिन अपने पार्टनर के साथ वीडियो कॉल जरूर करेंगे। Valentine's Day पर यह सबसे अच्छा होगा, कि अगर आप उसके साथ रात का खाना खाएं और वीडियो कॉल के दौरान समान चीजें खाएं। उनके पसंद के कपड़े पहन कर बैठे। आप मैचिंग वाले कपड़े पहन सकते हैं। आप यह कपड़े Online ऑर्डर कर सकते हैं।

Handwritten letter भेजें

इस दिन को खास बनाने के लिए औप अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप अपने उसे एक handwritten letter भेज सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर एक अच्छा पोस्ट कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो उसके लिए कविता भी लिख सकते हैं।

उनके शहर जाकर surprise दें

अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो आप उसे उनके शहर में जाकर Surprise दे सकते हैं। इस तरह आपके पार्टनर बहुत खुशी होगी और आप दोनों को इस खास दिन को साथ में बिताने का एक अवसर मिलेगा। इसके अलावा आप बिना बताएं उनके घर या ऑफिस के नीचे पहुंच जाएं जब वह आपको अचानक से देखेगी तो यह काफी exciting moment होगा।

उनका favorite food ऑर्डर करें

यदि आप Video Call पर रात का खाना साथ में नहीं खा पा रहे हैं, तो अपने पार्टनर की पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं। आप उसके शहर में हों या दूसरे शहर में आप उनकी Favorite जगह से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। आप ऐसा करेंगे तो उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं। साथ ही वहीं खाना अपने लिए भी ऑर्डर करके खा सकते हैं। एक साथ लेकिन अलग-अलग जगह से। यह छोटे-छोटे surprises आपके पार्टनर को अच्छा फील करा सकते हैं और Valentine's Day को खास बना सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com