Weight Loss Tips: जिम में न करें पैसे बरबाद, घर पर ही करें ये 6 काम, चुटकियों में बर्न होगी कैलोरी

जिम में न करें पैसे बरबाद, घर पर ही करें ये 6 काम, चुटकियों में बर्न होगी कैलोरी

Weight Loss Tips

Weight Loss Tips: क्या आप उन लोगों में से हैं जो अपना वजन तो कम करना चाहते हैं, लेकिन जिम में जाकर घंटों पसीना बहाना नहीं चाहते ? तो हम आपको बताते हैं 7 ऐसे घर के काम जिनसे आप तेजी से कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

Highlights

  • जिम जाने के लिए समय नहीं निकाल पाते
  • घर के कामों से भी घटा सकते हैं वजन
  • हो जाएंगे फिट एंड फाइन

घर के काम करके वेट लॉस कैसे

अक्सर लोग फिट रहने के लिए जिम की मदद लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप घर पर रहकर भी अपनी फिटनेस को बरकरार रख सकते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको घर के कुछ ऐसे काम बताने वाले हैं जिन्हें करने के बाद आपकी पूरी बॉडी का वर्कआउट हो जाएगा। जिम में पैसे खर्च करने की जगह आपको भी महीने भर घर के इन कामों को करके देखना चाहिए।

health2 12

गार्डनिंग करें

अगर आपके घर में बड़ा सा बगीचा है, तो आप वहां पर गार्डनिंग करके न सिर्फ इको फ्रेंडली माहौल बना सकते हैं, बल्कि कैलोरी भी बर्न कर सकते हैं। घास काटना, पत्तियां इकट्ठा करना, खरपतवार निकालने जैसी एक्टिविटी करने से हर घंटे 200 से 400 कैलोरी बर्न की जा सकती है।

health3 15

रोज पोछा लगाएं

जी हां, फर्श पर पोछा लगाना भी मांसपेशियों को एक्टिव करता है और यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज है, जिससे हर घंटे आप डेढ़ सौ से ढाई सौ कैलोरी बर्न कर सकती हैं।

 

health5 12

हैवी वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल

वैक्यूम क्लीनर से घर की साफ सफाई करने के लिए आपको हैवी वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना होता है और वैक्यूम क्लीनर को खींचने से वजन और इंटेंसिटी के आधार पर हर घंटे 150 से 300 कैलोरी बर्न की जा सकती है।

health4 14

डस्टिंग करती रहें

घर में बहुत जल्दी धूल मिट्टी आ जाती है, ऐसे में घर को साफ करने के लिए अगर आप डस्टिंग करती हैं और घर को व्यवस्थित रखती हैं, तो इससे आप न सिर्फ गंदगी को साफ करती हैं बल्कि हर घंटे 100-200 कैलोरी बर्न कर सकती हैं।

health6 10

हाथों से कपड़े धोएं



हाथ से कपड़े धोना, निचोड़ना और उन्हें सुखना एक बेहतरीन एक्सरसाइज है, जिसमें आपकी पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है और आप हर घंटे 100 से 200 कैलोरी बर्न कर सकती हैं।

health7 7

रेगुलरली बाथरूम क्लीनिंग

health8 2

रेगुलरली बाथरूम क्लीनिंग करने से भी आप अपने पूरे शरीर की कसरत कर सकती हैं। यह आपके बाथरूम को भी बैक्टीरिया फ्री रखेगा और आप बाथरूम क्लीन करके 150 से 300 कैलोरी बर्न कर सकती हैं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।