लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

राजस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

NULL

राजस्थान में ईद-उल-जुहा का त्यौहार धार्मिक रीति रिवाज एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद-उल-जुहा की मुख्य नमाज दिल्ली रोड़ स्थित ईदगाह में अता की गयी जहां हजारों मुसलमानों को चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाज अता कराने के साथ शांति एवं सछ्वाव का संदेश दिया।

इसके अलावा जौहरी बाजार, चार दरवाजा, चांदपोल बाजार, संसार चंद रोड़,शास्त्रीनगर, नाहरीका नाका, जालुपुरा, झोटवाड़ा, सांगानेर, सहित कई स्थानों पर मुसलमानों ने ईद की नमाज पढ़ी तथा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। शहर में मुसलमान भाईयों ने हिन्दू भाईयों को भी ईद की बधाई दी। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। मुसलमान भाई बहन नये कपड़ों में सजेधजे नजर आये। कुछ लोगों ने कब्रिस्तान जाकर भी अपने मरहूमो की कब, पर फातिमा पढ़कर उनकी मगफिरत की दुआ की।

जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, संभागों सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर ईद की नमाज पढ़ी गयी। हिन्दू भाईयों ने भी मुसलमान भाईयों को ईद की शुभ कामनाएं दी।

उधर उदयपुर संवाद दाता के अनुसार आस्था, बलिदान और त्याग के महापर्व ईद-उल-जुहा परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अंजुमन तालीमुल इस्लाम के अनुसार संभाग में ईद-उल-जुहा त्यौहार के अवसर पर मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा तीन दर्जन से अधिक मस्जिदों पर नवाज अता की गयी। मुख्य नवाज उदयपुर शहर में चेतक सर्किल स्थित पलटन मस्जिद में हजारों की संख्या में अकीकदमद ने अता कर खुशहाली और अमनचैन की दुआएं मांगी गई।

इस अवसर पर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी गई। नमाज के बाद घरों में कुर्बानी की रस्म हुई। पारीक रमेश वार्ता बोहरा समाज ने ईदुल जुआ का त्यौहार कल ही मना लिया गया था।

भाजपा शहर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने भी बधाईयों का सिलसिला बनाए रखा। पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक राजेंद, सिंह चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार सेंगवा आदि ने भी प्रशासन की ओर से ईद की मुबारकबाद दी। अजमेर दरगाह शरीफ स्थित शाहजहांनी मस्जिद, संदली मस्जिद पर भी बड़ी संख्या में जायरीनों ने नमाज अता की।

इस मौके पर ख्वाजा साहब की बारगाह में हाजिरी देकर सभी ने पूरे विश्व व हिंदुस्तान में तरक्की व खुशहाली की दुआ की। दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन, अंजुमन सचिव वाहिद हुसैन अंगारा, दरगाह खादिम शेख जुल्फीकार चिश्ती व एस.एफ. हसन चिश्ती ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी व अल्लाह का शुक्राना अदा किया। इसके अलावा ईदगाह नौसर घाटी, ईदगाह रातीडांग, सूफी मस्जिद सोमलपुर, दरगाह मीरासाहब तारागढ़, कच्हरी मस्जिद, मस्जिद घंटाघर पर भी ईद की नमाज अता की गई।

जिले के नसीराबाद स्थित कोटा व श्रीनगर रोड की ईदगाहों में शहर काजी मोहम्मद फुरकान ने नमाज अता कराई। साथ ही ब्यावर , पीसागन व अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से भी ईद की नमाज अदा कर खुशहाली की कामना की दुआ करने के समाचार है। ईद के मुबारक मौके पर अजमेर दरगाह शरीफ स्थित जन्नती दरवाजा आज तड़के सुबह खोला गया। अकीदतमंद देर रात से ही पंक्ति लगाकर जन्नती दरवाजे से निकलकर जियारत करने के लिए बेताब नजर आए। साल में चार बार खुलने वाला यह दरवाजा आज चंद घंटों के लिए खोला गया।दिन में नमाज के बाद ढाई बजे दरवाजे को बंद कर दिया जाएगा।

ईद को देखते हुए अजमेर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए है।साथ ही नगर निगम की ओर से भी सफाई आदि की माकूल व्यवस्था की गई है। ख्वाजा साहब की दरगाह का क्षेत्र ईद की खुशियों से भरा पड़ा है और अब नमाज की धार्मिक क्रिया पूरी होने के बाद ‘कुर्बानी’ का सिलसिला शुरू हो रहा है जो देर रात तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।