BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

BIG B से लेकर ShahRukh Khan और Salman Khan तक सभी सितारों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक!

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर आए नए बदलाव के बारे में क्या आप जानते हैं। ये बदलाव बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के आकउंट पर साफ दिखाई दे रहा है। अब क्या शाहरुख खान और क्या अमिताभ बच्चन किसी का भी ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं रहा। यानी अब सबके वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के सामने से फ्री ब्लू टिक हट चुका है। 

दरअसल, ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। अब ब्लू टिक सिर्फ उन्ही लोगों को मिलेगा जो ट्विटर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेगा। वर्ना आप ब्लू टिक के हकदार नहीं रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि अगर आपको अपने अकाउंट के सामने ब्लू टिक चाहिए तो आपको उसके पैसे देने होंगे। आपको बता दें, इससे पहले कुछ आम लोगों से लेकर सितारों तक के पास ब्लू टिक हुआ करता था। मगर अब सब बदल गया है। बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों तक का ब्लू टिक हटा दिया गया है।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहँशाह अमिताभ बच्चन जो लंबे अरसे से ट्विटर पर अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और लगातार वहां एक्टिव हैं अब उनका ब्लू टिक भी हटा दिया गया है। अब सदी के महानायक को भी ब्लू टिक पाने के लिए कुछ कीमत चुकानी होगी।

शाहरुख खान 

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का भी अब कुछ ऐसा ही हाल है। भले ही उनका जलवा देश से लेकर विदेश तक बरकरार है मगर ब्लू टिक अब उनके ट्विटर अकाउंट से भी हटा दिया गया है। 

सलमान खान 

यहाँ तक कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 45 मिलियन फोल्लोवेर्स वाले सलमान खान के अकाउंट से भी अब ब्लू टिक वापिस ले लिए गया है। जिसके बाद सुपरस्टार सलमान खान भी अब आम लोगों की लिस्ट में आ शामिल हो गए हैं। 

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अब ट्विटर पर ब्लू टिक से वंचित हो गई हैं। पीसी का ट्विटर ब्लू टिक भी अब सब्सक्रिप्शन के बाद ही वापिस आएगा। 

अक्षय कुमार

खिलाड़ी अक्षय कुमार जिनके 45.7 मिलियन फोल्लोवेर्स हैं उनका ब्लू टिक भी अब उनके ट्विटर आकउंट से गायब है। वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर साउथ के कई सितारों के नाम शामिल हैं।