सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर आए नए बदलाव के बारे में क्या आप जानते हैं। ये बदलाव बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के आकउंट पर साफ दिखाई दे रहा है। अब क्या शाहरुख खान और क्या अमिताभ बच्चन किसी का भी ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं रहा। यानी अब सबके वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के सामने से फ्री ब्लू टिक हट चुका है।
दरअसल, ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। अब ब्लू टिक सिर्फ उन्ही लोगों को मिलेगा जो ट्विटर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेगा। वर्ना आप ब्लू टिक के हकदार नहीं रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि अगर आपको अपने अकाउंट के सामने ब्लू टिक चाहिए तो आपको उसके पैसे देने होंगे। आपको बता दें, इससे पहले कुछ आम लोगों से लेकर सितारों तक के पास ब्लू टिक हुआ करता था। मगर अब सब बदल गया है। बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों तक का ब्लू टिक हटा दिया गया है।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहँशाह अमिताभ बच्चन जो लंबे अरसे से ट्विटर पर अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और लगातार वहां एक्टिव हैं अब उनका ब्लू टिक भी हटा दिया गया है। अब सदी के महानायक को भी ब्लू टिक पाने के लिए कुछ कीमत चुकानी होगी।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का भी अब कुछ ऐसा ही हाल है। भले ही उनका जलवा देश से लेकर विदेश तक बरकरार है मगर ब्लू टिक अब उनके ट्विटर अकाउंट से भी हटा दिया गया है।
सलमान खान
यहाँ तक कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 45 मिलियन फोल्लोवेर्स वाले सलमान खान के अकाउंट से भी अब ब्लू टिक वापिस ले लिए गया है। जिसके बाद सुपरस्टार सलमान खान भी अब आम लोगों की लिस्ट में आ शामिल हो गए हैं।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अब ट्विटर पर ब्लू टिक से वंचित हो गई हैं। पीसी का ट्विटर ब्लू टिक भी अब सब्सक्रिप्शन के बाद ही वापिस आएगा।
अक्षय कुमार
खिलाड़ी अक्षय कुमार जिनके 45.7 मिलियन फोल्लोवेर्स हैं उनका ब्लू टिक भी अब उनके ट्विटर आकउंट से गायब है। वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर साउथ के कई सितारों के नाम शामिल हैं।