लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को मिलेगी नौकरी

NULL

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में आउट-ऑफ-टर्न नौकरी देने पर सरकार विचार कर रही है और आगामी केबिनेट बैठक में इस सम्बंध में प्रस्ताव लाया जाएगा। श्रीमती राजे कल यहां महाराणा प्रताप और गुरू वशिष्ठ पुरस्कार समारोह को सम्बोधित कर रही थीं।  उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को राज्य सरकार पूरा प्रोत्साहन देगी।

उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के विशिष्ट श्रेणी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए पेंशन योजना प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनजाति समुदाय की लोक संस्कृति एवं कला के संरक्षण के लिए भी पंचायत, पंचायत समिति तथा जिलास्तर पर राज्यस्तरीय खेल एवं युवा सांस्कृतिक महोत्सवों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अगले साल एक व्यापक नीति लाएगी जिससे निजी क्षेत्र में स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित की जा सकेंगी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एसएमएस स्टेडियम के हॉकी मैदान में मेडिटेशन सेंटर, एस्ट्रोटर्फ और सिंथेटिक ट्रेनिंग ट्रैक बनाया जाएगा। वहीं चौगान स्टेडियम में भी बास्केटबॉल कोर्ट और इंडोर हॉल का निर्माण करवाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाडियों और प्रशिक्षकों ने दुनियाभर में प्रदेश का नाम रोशन किया है।

हमें ऐसी प्रतिभाओं की हौसला अफजाई करनी होगी। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि जोश-जज्बे से भरपूर हमारे खिलाड़ियों ने बीते साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 11 स्वर्ण, 7 रजत और 8 कांस्य पदक जीते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भी हमें भरपूर कामयाबी के साथ 33 स्वर्ण, 36 रजत और 31 कास्य पदक मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी इसी तरह नाम रोशन करते रहें, इसके लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि बास्केटबॉल, हॉकी और फुटबॉल के खिलाडिय़ों को विदेशी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। साथ ही क्रीड़ा परिषद में 205 अल्पकालिक प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के अलावा निशुल्क और रियायती दर पर मकान और भूखण्ड आवंटित किए जा रहे हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है।

इस अवसर पर 41 खिलाड़ियों को महाराणा प्रताप अवार्ड, 13 प्रशिक्षकों को गुरु वशिष्ठ सम्मान और 41 नवोदित खिलाडिय़ों को राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया। श्रीमती राजे ने क्रिकेटर पंकज सिंह, पैरालम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झांझडिय़ा, अर्जुन पुरस्कार विजेता रजत चौहान तथा पैराएथलीट संदीप सिंह मान को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने एसएमएस स्टेडियम में बास्केटबॉल एरिना एवं सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के पहले चरण तथा क्रिकेट एरिना का लोकार्पण किया। उन्होंने टेनिस एरिना और बैडमिंटन इंडोर हॉल का शिलान्यास भी किया। समारोह में खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि आने वाले समय में एसएमएस स्टेडियम देश का सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बन कर उभरेगा।

उन्होंने कहाकि जगतपुरा शूटिंग रेंज को भी विश्वस्तरीय बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल सुविधाओं के विकास के लिए बीते साढ़े तीन वर्ष में 331 करोड़ रुपए दिए गए हैं। समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी एवं सांसद रामचरण वोहरा सहिम अनेक नेता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

– वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।