BREAKING NEWS

‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾सरकारी बंगला खाली करने पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, नोटिस का करेंगे पालन◾उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, माफिया अतीक समेत तीन दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा ◾स्मृति ईरानी का राहुल पर वार, बोलीं- PM की छवि बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन.... ◾

आज का राशिफल (15 मार्च 2023)

मेष (ARIES) : (21 मार्च -20 अप्रैल)

किसी रिलेटिव्स से गिफ्ट मिलेगा। पॉजिटिव बिहैवियर से तारीफ मिलेगी। क्लाइंट्स से डील करते हुए कॉन्शस रहें। इंविटेशन मिलेगा, शहर से बाहर जाएंगे। प्रॉपर्टी को हासिल करने की कोशिश करेंगे। स्टडी फ्रंट पर इंप्रूवमेंट के लिए हेल्प लेंगे। आप किसी खास के साथ वक्त बिताएंगे। 

शुभ अंक : 15, शुभ रंग : रेड 

वृष (TAURUS) : (अप्रैल 21 - मई 20)

स्कीम में पैसा लगाने से पहले रिसर्च करें। बड़े डिसीजन लेते हुए कॉन्शस रहना है। कलीग्स आज आपको हेल्प करेंगे। दूसरों को फिट रहने के लिए प्रेरित करेंगे।  इंटरव्यू में स्टूडेंट्स को सक्सेस मिलेगी। किसी से मिलने के लिए ट्रैवल करेंगे। सिलेक्टेड प्रॉपर्टी बजट से बाहर होगी। 

शुभ अंक : 2, शुभ रंग : मैरून

मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून)

सेविंग प्लान से आपको प्रॉफिट होगा। घर के बुजुर्गों की जरूरतों को पूरा करें।  आप आज काम को लेकर इंपेशेंट रहेंगे। स्पाइसी, जंक फूड से दूर रहना चाहिए। फ्रेंड्स, फैमिली संग वैकेशन पर जाएंगे। आप कोई घर या जमीन आज ले सकते हैं।  जीवन साथी के साथ रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग करें।  

शुभ अंक : 15,  शुभ रंग : मैजेंटा

कर्क (CANCER) : (जून 22-जुलाई 22)

फाइनेंस को लेकर अहम फैसला लेंगे। आपमें से कुछ छुट्टी लेकर दोस्तों संग टाइम बिताएंगे। पैरेंट्स से कोई प्रॉपर्टी आपको मिलेगी। वर्क फ्रंट पर आज फोकस करना होगा। हेल्थ इश्यूज होंगे, चेकअप के लिए जाएं। पार्टनर के साथ अनबन से टेंशन होगी। 

शुभ अंक : 5, शुभ रंग :ग्रीन

सिंह (LEO) : (23 जुलाई -23 अगस्त)

बिजनेस डील्स के लिए दिन अच्छा है। अपनों से घर में बहस हो सकती है। टेक्निकल इश्यू से प्रोडक्टिविटी कम होगी। फ्रेंड्स के साथ विदेश जाने का प्लान करेंगे। एनर्जी का यूज फ्यूचर प्लानिंग में करें। एकेडमिक लेवल पर बेहतर परफॉर्म करेंगे। रिश्तें को आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं I 

शुभ अंक : 3, शुभ रंग : पर्पल

कन्या (VIRGO) : (24 अगस्त -23 सितंबर)

पार्ट टाइम जॉब करेंगे, इन्कम बढ़ेगी। दोस्तों संग फेवरेट फूड एंज्वॉय करेंगे। रिलेशन में खराब फेज जल्द खत्म होगा।  वर्क इश्यू को नए आइडिया से दूर करेंगे। अपने मेंटल पीस के लिए रिलैक्स करें। करीबी से मिलने के लिए ट्रैवल करेंगे। इम्पोर्टेन्ट एग्जाम में अच्छी प्रोग्रेस होगी।  

शुभ अंक : 7, शुभ रंग : गोल्डन 

तुला (LIBRA) : (24 सितंबर -23 अक्टूबर)

फ्रीलांसर को नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे। फंक्शन में रिलेटिव्स संग बिजी रहेंगे। अपने करियर गोल्स पर ध्यान देंगे। इस टाइम हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें। रात को ड्राइविंग करते हुए केयरफुल रहें। आज कोई प्रॉपर्टी डील बिल्कुल ना करें। निजी लाइफ में पुरानी मिसटेक से सीखें। 

शुभ अंक : 6, शुभ रंग: ऑरेंज 

वृश्चिक (SCORPIO) : (24 अक्टूबर -22 नवंबर)

फिट रहने के लिए स्पोर्ट्स ट्रेनिंग लें। एफर्ट करने से ही आपकी वेल्थ बढ़ेगी। वर्कप्लेस पर किसी से अनबन होगी। यंगस्टरको मोटिवेशन दें, अच्छा करेंगे। कोई जरूरी काम ट्रैवलिंग से पूरा होगा। आप घर या जमीन आज ले सकते हैं। 

शुभ अंक:17, शुभ रंग : पिंक

धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर -21 दिसंबर)

फाइनेंशियली आप सिक्योर रहेंगे। प्रॉपटी डिसप्यूट सॉल्व हो जाएगा।  आपको ट्रैवल का प्लान टालना होगा। रेग्युलर मॉर्निंग वॉक से एनर्जेटिक रहेंगे। सीनियर आपकी प्रोग्रेस पर ध्यान देंगे। रेलशनशिप में आपको नई डायरेक्शन मिलेगी। 

शुभ अंक : 1, शुभ रंग : येलो 

मकर (CAPRICORN) : (22 दिसंबर – 21 जनवरी)

आप अपने पुराने कर्ज चुका देंगे। बड़ों की हेल्थ को लेकर परेशान होंगे। स्किल्स से मुश्किल काम को आसान करें। फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट ट्रिप पॉजिटिव रहेगी। चैलेंजिंग सिचुएशन से स्टूडेंट्स बाहर आएंगे। जीवन साथी के साथ बहस से बचें। 

शुभ अंक : 22, शुभ रंग : ऑफ व्हाइट 

कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी -19 फरवरी)

आप पैसे उधार लेंगे या किसी को देंगे। बच्चों के साथ आउटिंग एंज्वॉय करेंगे। आप पेंडिंग वर्क को कंप्लीट करेंगे। इमोशनली खुद को स्ट्रॉन्ग फील करेंगे। जमीन लिमिटेड बजट में नहीं मिलेगी।  कम तैयारी में भी एग्जाम अच्छा जाएगा। 

शुभ अंक : 8, शुभ रंग : नेवी ब्लू

मीन (PISCES) : (20 फरवरी-मार्च 20)

किसी डील से बिज़नेस बढ़ सकता है। एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करेंगे। किड्स आउटडोर एक्टिविटी पसंद करेंगे। नई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वेट कंट्रोल के लिए डाइट को फॉलो करें। कॉन्फिडेंस के साथ सभी काम पूरे करेंगे। आपकी किसी प्रॉपर्टी के दाम बढ़ सकते हैं। 

शुभ अंक : 9, शुभ रंग : सिल्वर