BREAKING NEWS

ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पीएमओ को देंगे जानकारी◾जेपी नड्डा ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां ◾सरकारी सूत्र से हुआ बड़ा खुलासा, सीएजी रिपोर्ट का चुनिंदा तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे जल्द ही संसद को जवाब देगा◾West Bengal Politics: बायरन बिस्वास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायक पद खारिज करने के लिए HC में याचिका दायर ◾नामीबिया के उप प्रधानमंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ओडिशा हादसे में पीड़ितों से मिलेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ◾Pakistan: ‘इस साल अक्टूबर में होंगे चुनाव’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया ऐलान ◾विश्व पर्यावरण दिवस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा - 'पर्यावरण और मानव जाति परस्पर जुड़े हुए हैं'◾भारतीय नौसेना का जहाज सतपुड़ा इंडोनेशिया पहुंचा,बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास कोमोडो में लेगा भाग ◾पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे की ड्यूटी पर लौटे, आंदोलन को लेकर कही ये बात ◾BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- "साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को बरगलाया जा रहा है"◾यह पुल नहीं बल्कि बिहार सरकार की विश्वसनीयता है जो ढह गई - शाहनवाज हुसैन◾नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के कारण विपक्षी दलों की बैठक टली◾ भागलपुर पुल गिरने पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- "बिहार में भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण"◾TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोका,जून में ईडी कार्यालय में पेश होने का निर्देश◾बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल◾कर्नाटक के CM सिद्दारमैया का आरोप, कहा- भाजपा लोगों को मुफ्त बिजली योजना के दुरुपयोग के लिए उकसा रही है◾RBI डिप्टी गवर्नर बोले - 'बैंकिंग में गवर्नेंस गैप को दूर करने का सही समय'◾

आज का राशिफल (08 मई 2023)

मेष (ARIES) : (21 मार्च -20 अप्रैल) 

हेेल्थ के मामले में सिर्फ बेस्ट चुनेंगे,असर दिखेगा। रुका हुआ पेमेंट जल्द ही मिल जाने वाला है। प्रोफेशनली एस्टेब्लिश होने का मौका मिलेगा। फैमिली का प्यार और सपोर्ट मिलने वाला है। ट्रिप में जबरदस्ती शामिल किए जा सकते हैं।  

लकी नंबर : 3 लकी कलर : डार्क येलो

वृष (TAURUS) : (21 अप्रैल -20 मई) 

शेप में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। लोन रिकवरी आसान नहीं होगी, प्रयास करते रहें। प्रोफेशनल क्षेत्र में की गई मेहनत का फल मिलेगा। ट्रिप को रोमांचक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। प्रॉपर्टी से अच्छा रिटर्न मिलेगा, परेशानी दूर होगी। 

लकी नंबर : 1 लकी कलर : मैरून

मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून)

हेल्थ कॉन्शस रहेंगे, लाभ नजर आएगा। सट्टेबाजी से नुकसान होने के संकेत हैं। कार्यक्षेत्र में आलस से बचना होगा। फैमिली का माहौल सकारात्मक रहेगा। पहाड़ी वादियों में घूमने जा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में अपना टैलेंट दिखाएंगे। आपसी समझदारी से दामपत्य सुखद रहेगा। 

लकी नंबर : 17 लकी कलर :पर्पल

कर्क (CANCER) : (जून 22-जुलाई 22) 

किसी मामले को लेकर मन अशांत रहेगा। तनाव का असर काम पर नहीं पड़ने देंगे। बुद्धिमता के कारण करियर में आगे रहेंगे। दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना रोमांचक रहेगा। अकेडमिक परफार्मेंस शानदार रहने वाला है। शादीशुदा जीवन की सभी अपेक्षाएं पूरा होगी।

लकी नंबर : 3 लकी कलर : ग्रीन

सिंह (LEO) : (23 जुलाई-23 अगस्त)

अपनी पॉपुलेरिटी को लेकर गलतफहमी दूर होगी। जीवन में आत्मनिरिक्षण की जरुरत महसूस करेंगे। प्रमोशन के लिए और इंतजार नहीं करना होगा। सेफ जोन में निवेश करेंगे, आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। फैमिली ट्रिप रोमांच कम और थकान ज्यादा देगा। 

लकी नंबर : 15 लकी कलर : सैफ्रॉन

कन्या (VIRGO) : (24 अगस्त -23 सितंबर) 

सेहत के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है। निवेश से अनएक्सपेक्टेड रिटर्न मिलने की उम्मीद है। प्रोफेशनल क्षेत्र में उन्नति का अवसर मिलेगा। किसी फैमिली फंक्शन को लेकर बिजी रहेंगे। विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, सब अनुकूल रहेगा। नवविवाहित अपनी दुनियां में व्यस्त रहेंगे।

लकी नंबर : 3 लकू कलर : ऑरेंज

तुला (LIBRA) : (24 सितंबर-अक्टूबर 23)

साइड इनकम का रास्ता मिल सकता है। हेल्दी डाइट लेंगे, एनर्जेटिक फील करेंगे। वर्तमान जॉब से असंतुष्ट लोग नया सोचेंगे। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। दूसरे शहर की पार्टी में शरीक होना पड़ेगा। पार्टनर को अपनी फिलिंग खुलकर बता सकेंगे।

लकी नंबर : 17 लकी कलर : ऑफ व्हाइट

वृश्चिक (SCORPIO) : (24 अक्टूबर -22 नवंबर) 

सीजनल परेशानी हो सकती है,सतर्क रहें। किसी जरुरी खरीदारी के लिए पैसे जुटाएंगे। शो बिज़नेस में लगे लोगों की तरक्की होगी। आज दोस्तों या रिश्तेदारों से मिल सकते हैं। प्रॉपर्टी से अच्छा रिटर्न मिलने के संकेत हैं। मैरिज प्रपोजल मिलने की संभावना है।

लकी नंबर : 8 लकी कलर : ग्रीन

धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर -21 दिसंबर) 

बॉस आपके काम को नजरअंदाज कर सकता है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेने वाले हैं। घरेलू वातावरण में धीरे धीरे सुधार हो सकता है। पढ़ाई के मामले में अपना लक्ष्य स्पष्ट रखेंगे। डेली रुटिन में व्यायाम शामिल कर सकते हैं। 

लकी नंबर : 11 लकी कलर : मैजेंटा

मकर (CAPRICORN) : (22 दिसंबर–21 जनवरी) 

जॉब मार्केट में अपना महत्त्व समझ पाएंगे। काम में बिजी रहने से मूड अच्छा बना रहेगा। पढ़ाई में लापरवाही आगे परेशान करेगा I परिवार के साथ रोमांचक समय बिताएंगे। बजट का ध्यान रखें, फिजूलखर्ची से बचें। पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल रहेगा।

लकी नंबर : 1 लकी कलर : मैरून

कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी-19 फरवरी) 

बेवजह के मामले में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। पढ़ाई के मामले में संतोषजनक स्थिति रहेगी। फालतू खर्च में कटौती करेंगे,सेविंग पर ध्यान देंगे। फैमिली के साथ आउटिंग पर जा सकते हैं। पैतृक संपत्ति आपके नाम की जाने वाली है। 

लकी नंबर : 11 लकी कलर : पिंक

मीन (PISCES) : (20 फरवरी–20 मार्च) 

किसी से आर्थिक मदद का भरोसा रख सकते हैं। प्रोफेशनल क्षेत्र में प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है। फैमिली पर्सन को मोरल सपोर्ट देना होगा। पुरानी प्रॉपर्टी बेचने का मन बना सकते हैं। प्रतियोगिता की तैयारी में अपना बेस्ट देंगे। पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं।

लकी नंबर : 9 लकी कलर : क्रीम