BREAKING NEWS

उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾सरकारी बंगला खाली करने पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, नोटिस का करेंगे पालन◾उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, माफिया अतीक समेत तीन दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा ◾

आज का राशिफल (13 फरवरी 2023)

मेष (ARIES) : (21 मार्च -20 अप्रैल) 

एफडी जैसा कोई इन्वेस्टमेंट प्लान ले सकते हैं। फैमिली के साथ मिलकर रहना चैलेंजिंग होगा। करियर में आगे बढ़ने के लिए हार्डवर्क जरुरी है। फिट रहने के लिए लाइफस्टाइल में सुधार लाएंगे। प्रॉपर्टी विवाद कोर्ट कचहरी तक जा सकता है। 

लकी नंबर :4 लकी कलर: ग्रे

वृष (TAURUS) : (21 अप्रैल -20 मई)  

फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वक्त बिता पाएंगे। वर्कप्लेस में अपनी खास इमेज बना सकते हैं। फिजिकल और इमोशनल हेल्थ का ख्याल रखेंगे। बिज़नेस के काम से विदेश जाना पड़ सकता है। प्रॉपर्टी  रिलेटेड कानूनी मामला सुलझ जाएगा। स्टूडेंट्स सिलेबस रिविजन में व्यस्त रहने वाले हैं। 

लकी नंबर: 5 लकी कलर : ग्रीन

मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून) 

फिटनेस के लिए योग का सहारा ले सकते हैं। फैमिली को वक्त नहीं दे पाएंगे,घर में तनाव बढेगा। वर्कप्लेस में आपकी अच्छी इमेज बनने वाली है। बिज़नेस में विदेशी इन्वेस्टमेंट होने के संकेत हैं। किसी अच्छी स्कीम में पैसा लगाएंगे, फ्यूचर सिक्योर है। 

लकी नंबर :9 लकी कलर :ब्राउन

कर्क (CANCER) : (जून 22-जुलाई 22)  

स्पोर्ट्स में शामिल होने से स्टेमिना बढ़ने वाला है। समय अनुकूल रहने वाला है,बैंक बैलेंस मजबूत होगा। साइड बिजनेस का पॉजिटिव रिजल्ट मिलने लगेगा। दोस्तों के साथ ट्रैकिंग का प्लान बन सकता है। 

लकी नंबर :6 लकी कलर :डार्क रेड

सिंह (LEO) : (23 जुलाई-23 अगस्त) 

कमाई बढ़ने वाली है,आर्थिक रुप से मजबूत होंगे। घर का माहौल अच्छा रहेगा,सुकून मिलने वाला है। प्रोफेशनल लाइफ में थोड़ा एडजस्ट करना पड़ेगा। फैमिली के साथ ट्रैवल करने का मौका मिलेगा। मेडिटेशन शुरु कर सकते हैं,रिलेक्स रहेंगे। 

लकी नंबर :2 लकी कलर :मैजेंटा

कन्या (VIRGO) : (24 अगस्त -23 सितंबर) 

करियर ग्रोथ के लिए कोई स्किल सीखना चाहेंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। फिटनेस के लिए कोई स्पोर्ट्स ज्वाइन करेंगे। पैरेंट्स या भाई बहन से क्लोजनेस बढ़ने वाला है। पैसे का इम्पोर्टेंस समझ आएगा,सेविंग्स पर ध्यान देंगे। 

लकी नंबर :6 लकी कलर :मैरून

तुला (LIBRA) : (24 सितंबर-23 अक्टूबर) 

सेहत को लेकर निश्चिंत रहें,सब अच्छा रहने वाला है। इंटरनेशनल मार्केट में उतरने का मौका मिल सकता है। प्रोफेशनल लेवल पर टफ कॉम्पिटिशन झेलना पड़ेगा। ड्रीम डेस्टिनेशन पर जाने का इंतजार खत्म होने वाला है। स्टूडेंट्स अपना मनोबल ऊंचा रखें,रिजल्ट अच्छा रहेगा। 

लकी नंबर :2 लकी कलर :व्हाइट

वृश्चिक (SCORPIO) : (24 अक्टूबर -22 नवंबर) 

रुटीन लाइफ में बदलाव लाकर कुछ नया ट्राई करेंगे। नया बिजनेस किस्मत का दरवाजा खोल सकता है। आज बच्चों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। रियल स्टेट में कदम रखने का मन बना सकते हैं। पढ़ाई में फोकस की कमी रहेगी,मोटिवेशन जरूरी है। 

लकी नंबर :8 लकी कलर :ऑरेंज

धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर -21 दिसंबर) :- 

योग के सहारे अपने माइंड को रिलेक्स रख पाएंगे। समय अनुकूल रहेगा,कमाई  बढ़ने की संभावना है। पुराने दोस्तों से मिलना होगा,यादें ताजा हो जाएंगी। रियल स्टेट के क्षेत्र में हाथ आजमाएं,लाभ के संकेत हैं। किसी रिलेटिव के घर आने से खुशी का माहौल रहेगा।

लकी नंबर :22 लकी कलर :सिल्वर

मकर (CAPRICORN) : (22 दिसंबर–21 जनवरी) 

स्पोर्ट्स की तरफ आपकी दिलचस्पी बढ़ने वाली है। कमाई अच्छी रहेगी,लग्जरी आइटम खरीद सकते हैं। दोस्त या रिलेटिव मिलने आ सकते हैं,उत्साहित रहेंगे। प्रमोशन डिजर्व करने वालों को गुडन्यूज मिल सकता है। आप में से कुछ लोग विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।

लकी नंबर :3 लकी कलर :पर्पल

कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी-19 फरवरी) 

प्रोफेशनल्स क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित करेंगे। फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर ध्यान दे सकते हैं। सेहत और फिटनेस को लेकर पूर्ण संतुष्ट रहेंगे। घर के इंटिरियर में कुछ बदलाव करना चाहेंगे। 

लकी नंबर :9 लकी कलर :पीच

मीन (PISCES) : (20 फरवरी–20 मार्च) 

पैरेंट्स सपोर्टिव रहेंगे, काम में सफलता मिलेगी। सिबलिंग की शादी तय होगी, जश्न का माहौल रहेगा। मेडिटशन करने का फायदा महसूस होने लगेगा। सेल्स वालों के लिए दिन अच्छा है,टारगेट पूरा होगा। कोवर्कर और बॉस को अपने काम से प्रभावित करेंगे। 

लकी नंबर :4 लकी कलर:ब्लू