BREAKING NEWS

‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾सरकारी बंगला खाली करने पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, नोटिस का करेंगे पालन◾उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, माफिया अतीक समेत तीन दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा ◾स्मृति ईरानी का राहुल पर वार, बोलीं- PM की छवि बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन.... ◾

आज का राशिफल (21 फरवरी 2023)

मेष (ARIES) :  (21 मार्च -20 अप्रैल) 

आपके द्वारा किये गए कामों की प्रशंसा हो सकती है। आपका स्वास्थ्य पहले की तरह ही स्थिर रहेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों का हल मिलने की उम्मीद है। आज पुराने निवेशों से लाभ मिल सकता है। कुछ लोग आज बिजनेस टूर पर जा सकते हैं। 

लकी नंबर - 18 लकी कलर - क्रीम

वृष (TAURUS) : (21 अप्रैल -20 मई)

पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में सफलता मिल सकती है। पैसों को सुरक्षित रखने के लिए शेयर बाजार में जा सकते हैं। आज पारिवारिक संबंधों में मिठास आ सकती है। छात्र अपने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पार्टनर की तलाश में इमैजिनेशन मददगार साबित होगी। 

लकी नंबर - 3 लकी कलर - मैजेंटा

मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून)

अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वृद्धि महसूस करेंगे। अपने धन और समय का उपयोग संयम से करें। घर के अंदर पुराने मुद्दों पर बहस हो सकती है। किसी भी प्रकार का कर्ज लेने से परहेज करें। स्वतंत्रता पूर्वक काम करने से पहले विचार जरूरी है। 

लकी नंबर - 6 लकी कलर - पीच

कर्क (CANCER) : (जून 22-जुलाई 22)

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के नए विकल्प मिल सकते हैं। अपने पैसों को बढ़ाने के लिए एफडी का सहारा लें। शारीरिक निगेटिविटी को दूर करने के लिए व्यायाम करें। व्हीकल्स खरीदने के लिए सही दिन साबित हो सकता है। 

लकी नंबर - 4 लकी कलर - येलो

सिंह (LEO) : (23 जुलाई -23 अगस्त)

बेहतर रिजल्ट्स के लिए अपने काम पर विशेष ध्यान दें। खुद के व्यापार को शुरू करने का सही समय है। आपकी प्लान की गई यात्रा में थोड़ा विलम्ब हो सकता है। अच्छी सेहत के लिए नियमित योग करना जरुरी है। प्रॉपर्टी विवाद में आपको क़ानूनी सहायता मिल सकती है। 

लकी नंबर - 15 लकी कलर - व्हाइट

कन्या (VIRGO) :  (24 अगस्त -23 सितंबर) 

खुद फिजिकली और मेंटली फिट रखने की कोशिश करें। आपके मूड स्विंग्स से पारिवारिक माहौल ख़राब होगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन मिला जुला हो सकता है। ऑफिस में आपको अपने समय का विशेष ध्यान रखना है। अपने पार्टनर के साथ खुशनुमा माहौल को बनाये रखें। 

लकी नंबर - 4 लकी कलर - सैफ्रॉन

तुला (LIBRA) :  (24 सितंबर - 23 अक्टूबर) 

आज प्रोफेशनल लाइफ में सफलता मिल सकती हैं। पुराना रुका हुआ पैसा वापिस आ सकता  है। कठिनाइयां आने पर परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा। बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है।  आपके रोमांटिक जीवन कोई पॉजिटिव बदलाव हो सकता है।

लकी नंबर - 4 लकी कलर - सैफ्रॉन

वृश्चिक (SCORPIO) : (24 अक्टूबर -22 नवंबर) 

अपने प्रोफेशनल लाइफ को मेंटेन करने का प्रयास करें। अच्छी सेहत के लिए हेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करें फिजूलखर्ची की वजह से आर्थिक तनाव हो सकता है। परिवार की उपलब्धियों से सम्मानित महसूस कर सकते हैं। आज के दिन सिंगल्स को उनका प्यार मिल सकता है। 

लकी नंबर - 9 लकी कलर - रेड

धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर -21 दिसंबर)

लॉन्च किये गए बिजनेस प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक होंगे। आप अपने प्रोफेशनल जीवन में डिप्रेशन को न आने दें। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की जरुरत है। स्टूडेंट्स को जल्दबाज़ी में कोई भी निर्णय लेने से बचना है। आज आपका परिवार आपके लवर को स्वीकार सकता है। 

लकी नंबर - 18 लकी कलर - येलो

मकर (CAPRICORN) : (22 दिसंबर – 21 जनवरी) 

ऑफिस के अंदर कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं। कुछ प्रोफेशल मुलाकातों से फायदा होने की सम्भावना है। आपकी वजह से मेहमानों को ख़ुशी हो सकती है। आज आपके परिवार के अंदर खुशियां आ सकती हैं।  आप अपने जीवन में नए दोस्त को जोड़ सकते हैं।

लकी नंबर - 17 लकी कलर - ऑरेंज

कुम्भ (AQUARIUS) :  (22 जनवरी -19 फरवरी) 

लक्ष्यों की प्राप्ति के बाद आप सम्मानित हो सकते हैं। अनावश्यक दूर की यात्राओं को करने से बचें। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी पियें। 

लकी नंबर - 11 लकी कलर - ब्लू

मीन (PISCES) : (20 फरवरी – 20 मार्च)

ऑफिस के अंदर खुद के ऊपर प्रेशर फील करेंगे। बिजनेस के अंदर पार्टनर की खोज बिलकुल न करें। सुबह की सैर करने से सेहत में सुधार हो सकता है। अनावश्यक यात्राओं पर समय की बर्बादी न करें। फैसला लेने से पहले सोच विचार करना जरुरी है। 

लकी नंबर - 2 लकी कलर - व्हाइट