BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

आज का राशिफल (24 अप्रैल 2023)

मेष (ARIES) : (Mar 21-Apr 20) 

इच्छाशक्ति की बदौलत वजन कम कर पाएंगे। आर्थिक मामले में थोड़ी अनिश्चितता बनी रहेगी। बेहतर जॉब ढूंढने वालों को सफलता मिलेगी। फैमिली को वक्त नहीं देने का नुकसान होगा। स्टूडेंट्स पेंडिंग काम खत्म करने में बिजी रहेंगे।  प्यार और केयर से निजी संबंध को बांधे रख पाएंगे। 

लकी नंबर : 7, लकी कलर : पर्पल

वृष (TAURUS) : (Apr 21-May 20) 

फिट रहने के अच्छे विकल्पों पर नजर रखना होगा। सेविंग के लिए कुछ चीजों पर कटौती कर सकते हैं। पार्ट टाइम जॉब के लिए वक्त निकालना कठिन होगा। लंबी यात्रा रोमांचक रहेगी,साथी बहुत कुछ सीखेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी निर्णय स्वयं लें, दूसरों पर भरोसा न करें।  

लकी नंबर : 3, लकी कलर : ब्लू

मिथुन (GEMINI) : (May 21-Jun 21) 

होम लोन कम से कम इंट्रेस्ट पर मिल जाएगा। प्रोफेशनल क्षेत्र में चीजें अनुकूल रहने वाली हैं। फैमिली में थोड़ा डिप्लोमेटिक होने की जरुरत है। सेहत और फिटनेस पर खास ध्यान देने वाले हैं। सीनियर इंप्लायी को फॉरेन टूर मिल सकता है। शादी योग्य लोगों का बड़ा ख्वाब पूरा होने वाला है। 

लकी नंबर : 6, लकी कलर : ब्राउन

कर्क (CANCER) : (Jun22-Jul 22) 

एरिअर  के लिए चल रहा इंतजार खत्म होने वाला है। प्रोफेशनल क्षेत्र में किसी अफवाह से निपटना होगा। परिवार के बीमार सदस्य का केयर करना पड़ेगा। बिजी रहने वाले हैं, फैमिली का सपोर्ट मिलेगा। ट्रैवल करने वाले स्पेयर टाइम लेकर चलें। प्रॉपर्टी रिलेटेड पेपर वर्क पूरा कर सकते हैं। लाइफपार्टनर को उचित वक्त देना होगा।

लकी नंबर : 22, लकी कलर : गोल्डन

सिंह (LEO) : (Jul23-Aug23) 

हेल्थ के लिए कुछ पॉजिटिव स्टेप उठा सकते हैं। फाइनेंशियल मामले में कोई अच्छी खबर मिलेगी।  प्रोफेशनल काम में फोकस बढ़ाने की जरुरत है। घर में पॉजिटिव माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। कोई अप्लाइंस खरीदेंगे,बार्गेनिंग का लाभ होगा। 

लकी नंबर : 4, लकी कलर : सिल्वर

कन्या (VIRGO) : (Aug 24-Sep 23) 

डेली रुटिन में वॉक और जॉगिंग जोड़ने वाले हैं। बैंक बैलेंस पर ध्यान रहेगा,बजट बनाकर चलेंगे। काम से ब्रेक की जरुरत महसूस होने वाली है। फैमिली या फ्रेंड्स के साथ रोमांचक समय बिताएंगे। प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो जाएगा।  मैरिड कपल्स के लिए अच्छा वक्त रहने वाला है।

लकी नंबर : 22, लकी कलर : व्हाइट

तुला (LIBRA) : (Sep 24-Oct 23) 

कुछ भी अति करना स्वास्थ्य पर भारी पड़ेगा। मनी ट्रांजेक्शन के समय सतर्क रहें, सुरक्षित रहेंगे। ऑफिस के काम से छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं। लंबे टाइम बाद फैमिली टूर का प्लान बन सकता है। स्टूडेंट्स कोचिंग या ट्यूशन ले सकते हैं। परिवार में कोई शुभकार्य होने की संभावना है। 

लकी नंबर : 1, लकी कलर : सैफ्रॉन

वृश्चिक (SCORPIO) : (Oct 24-Nov 22) 

प्रोफेशनल कमियों पर ध्यान देने की जरुरत है। वेट कम करने के लिए मजबूत इरादा जरुरी है। फिजूलखर्ची बजट बिगाड़ सकता है,ध्यान रखें। अपने बुजुर्ग के आदेश का पूरा ख्याल रखेंगे। लांग जर्नी को कंफर्टेबल रखने का प्रयास करेंगे। शादी के मामले में अपने घर वालों की सुनेंगे।

लकी नंबर : 9, लकी कलर : रेड

धनु (SAGITTARIUS) : (Nov 23-Dec 21) 

सेल्फ डिसिप्लिन से मनचाही फिटनेस पाएंगे। आर्थिक मामले में मजबूती आने की उम्मीद है। इंपोर्टेंट डील हाथ से निकल जाने के संकेत हैं। घरेलू स्तर पर पॉजिटिव चेंज महसूस करेंगे। फॉरेन ट्रिप के लिए वीजा मिलने में देर होगी। 

लकी नंबर : 6, लकी कलर : ब्लू

मकर (CAPRICORN) : (Dec 22-Jan 21) 

सीजनल बीमारियों से राहत महसूस करेंगे। निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। प्रोफेशनल क्षेत्र में आपका रुतबा बढ़ने वाला है। किसी फैमिली पर्सन से आंख मिलाना टफ होगा। ट्रिप पर ट्रेन के बदले रोड से जाना पसंद करेंगे।  शादीशुदा जीवन में समय दें। 

लकी नंबर : 3, लकी कलर : मैजेंटा

कुम्भ (AQUARIUS) : (Jan 22-Feb 19) 

हेल्दी रहने के लिए लाइफस्टाइल पर ध्यान देंगे। अपने खर्चे को कंट्रोल में रखें,सेविंग सुरक्षित रहेगा। परिवार में किसी बात पर बहस बढ़ने के संकेत हैं। दोस्तों के साथ किसी एडवेंचर ट्रिप पर जा सकते हैं। एकेडमिक स्तर पर बहुत कुछ नया करने वाले हैं।

लकी नंबर : 11, लकी कलर : ग्रीन

मीन (PISCES) : (Feb 20-Mar 20) 

आमदनी अच्छी रहेगी,खुलकर खर्च करेंगे। एक्सरसाइज के साथ ही डाइट पर भी ध्यान दें। ऑफिस के कामों मे केयरलेसनेस भारी पड़ेगा। जल्द ही घर खरीदने का सपना पूरा होने वाला है। पढ़ाई की समस्याओं को खुद ही सुलझा लेंगे।

परफेक्ट मैच की तलाश पूरी होने वाली है।

लकी नंबर : 3, लकी कलर : पर्पल