भारत-बांग्लादेश: अहम क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

भारत-बांग्लादेश: अहम क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

भारत-बांग्लादेश

भारत-बांग्लादेश ने शनिवार को नये क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए भविष्य की योजना पर सहमति जताई और समुद्री क्षेत्र समेत कई अहम क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

Highlights
. भारत-बांग्लादेश ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये
. अहम क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए हुए हस्ताक्षर
. समुद्री क्षेत्र समेत कई अहम क्षेत्रों शामिल



 

भारत-बांग्लादेश ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

भारत-बांग्लादेश ने शनिवार को नये क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए भविष्य की योजना पर सहमति जताई और समुद्री क्षेत्र समेत कई अहम क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच व्यापक वार्ता के दौरान समझौतों को अंतिम रूप दिया गया।दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित प्रमुख समझौतों में डिजिटल क्षेत्र में संबंध प्रगाढ़ करने और ‘‘हरित साझेदारी’’ पर भी एक समझौता शामिल है। दोनों पक्षों ने रेलवे संपर्क पर भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।अन्य समझौते समुद्र विज्ञान, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, आपदा प्रबंधन और मत्स्य पालन के क्षेत्रों में किए गए।

मरीजों के लिए ई-वीज़ा, राजशाही और कोलकाता के बीच रेल सेवा... भारत-बांग्लादेश के बीच हुए ये अहम समझौते - India Bangladesh important agreements signed E visa for patients ...

भारत-बांग्लादेश के संबंध पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज हमने नये क्षेत्रों में सहयोग के वास्ते भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण तैयार किया है। हरित साझेदारी, डिजिटल भागीदारी, समुद्री अर्थव्यवस्था  और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति से दोनों देशों के युवाओं को लाभ मिलेगा।’’अपनी टिप्पणी में हसीना ने भारत को बांग्लादेश का प्रमुख पड़ोसी और एक विश्वसनीय मित्र बताया।उन्होंने कहा, ‘‘भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है। बांग्लादेश, भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है।’’

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 10 बड़े समझौते, कोलकाता और चटगांव के बीच शुरू होगी बस सेवा; जानें खास बातें | Times Now Navbharat

शेख हसीना ने क्या कहा?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता में भारत सरकार और भारत के लोगों के योगदान को कृतज्ञता के साथ याद करती हूं।’’हसीना ने 1971 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ‘‘भारत के वीर शहीदों’’ को श्रद्धांजलि भी दी।उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारी बहुत ही सार्थक बैठकें हुईं, जिसमें हमने सुरक्षा, व्यापार, संपर्क, साझा नदियों के पानी के बंटवारे, बिजली और ऊर्जा तथा क्षेत्रीय व बहुपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।’’

China की ओर मुड़ रहे Bangladesh को मोदी ने समझाया, Sheikh Hasina India Visit के दौरान जो 10 समझौते हुए वह मील का पत्थर साबित होंगे - india announces medical e visa

हसीना ने कहा, ‘‘हम अपने लोगों और देशों की बेहतरी के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करने पर सहमत हुए हैं।’’बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने शुक्रवार को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।