एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार हुए निलंबित, प्रदीप सिंह खरोला बनाये गए नए DG

एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार हुए निलंबित, प्रदीप सिंह खरोला बनाये गए नए DG

सुबोध कुमार

नीट-नेट ‘पेपर लीक’ पर बढ़ते विवाद के बीच एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार को पद से हटाया गया। वहीं अब प्रदीप सिंह खरोला बनाये गए नए DG

Highlights
. नटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार हुए निलंबित
. प्रदीप सिंह खरोला बनाये गए नए DG
. नीट-नेट ‘पेपर लीक’ पर बढ़ते विवाद के कारण हुए निलंबित



सुबोध कुमार हुए निलंबित

प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और यूजीसी-नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर उठे विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया गया। बता दें कि इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को अगले आदेश तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में रखा गया है।भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Big action on NEET NET row NTA chief Subodh Kumar removed post Pradeep Singh Kharola became the new DG | NEET-NET गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन केंद्र ने NTA प्रमुख सुबोध कुमार को

पेपर लीक’ पर बढ़ते विवाद के कारण सुबोध कुमार हुए निलंबित

इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एनटीए महानिदेशक को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है। प्रदीप सिंह खरोला को अगले आदेश तक एनटीए महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।’’सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) को रद्द कर दिया है, जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) में भी ‘पेपर लीक’ के आरोप हैं और इसे रद्द करने की मांग की जा रही है।

NTA chief Subodh Kumar Singh removed amid NEET, NET 'leak' controversies | Education News - The Indian Express

इससे पहले शनिवार को शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के एग्जाम में गड़बड़ियों को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए सात सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का एलान किया। इसरो के पूर्व चेयरमैन और आईआईटी कानपुर के पूर्व डायरेक्टर के.राधाकृष्णन इसके प्रमुख होंगे। यह कमेटी दो महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।