BREAKING NEWS

हिमंत सरमा ने दी CM केजरीवाल को खुली चेतावनी, कहा- 'मेरे खिलाफ एक शब्द बोला तो मैं मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा'◾नवजोत सिंह सिद्धू को आज मिलेगी राहत, 10 महीने में जेल से बाहर आने की एक नहीं दो वजह◾अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾

Agnipath Scheme: राहुल गांधी का 'अग्निपथ' को लेकर केंद्र पर निशाना, बोले- युवाओं को सिर्फ़ 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बना रहे...

अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री अपने मित्रों को तो देश के एयरपोर्ट (Airport) देकर दौलतवीर बना रहे हैं लेकिन युवाओं को ठेके पर रखकर अग्निवीर (Agniveer) बनाना चाहते हैं। उन्होंने ये बात कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन वाले दिन कही है। अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस देशभर में सत्याग्रह (Satyagraha) कर विरोध जता रही है।


राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री अपने ‘मित्रों’ को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर 'दौलतवीर' और युवाओं को सिर्फ़ 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बना रहे हैं। आज देश भर में कांग्रेस पार्टी ‘अग्निपथ’ के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रही है और जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता, ये सत्याग्रह नहीं रुकेगा।
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह

देश के युवाओं से शुरू हुआ अग्निपथ योजना का विरोध अब राजनीतिक रूप ले चुका है। अब तक कई राजनीतिक दलों ने इस योजना का विरोध किया है। अब कांग्रेस ने इस योजना के विरोध देशभर में सत्याग्रह का आयोजन किया। कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि मोदी सरकार सेना में भर्ती की ये नई योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है। कांग्रेस इस योजना के खिलाफ देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'सत्याग्रह' कर रही है और अग्निपथ योजना को लागू करने के तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग कर रही है।
योजना को वापस लेने पर अड़ी कांग्रेस

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पवन खेड़ा, लखनऊ (Lucknow) में अजय माकन, मुंबई (Mumbai) में सुप्रिया श्रीनेत और चेन्नई (Chennai) में गौरव गोगोई सहित कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने कई शहरों में कमान संभाली हुई है और सम्मेलनों को संबोधित किया गया। इससे पहले 'अग्निपथ की बात, युवाओं के साथ विश्वासघात' शीर्षक नाम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया था। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे और युवाओं के बीच असंतोष का हवाला देते हुए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को वापस लेने की मांग की।