कश्मीर घाटी के यूट्यूबर फैजल वानी (YouTuber Faisal Wani) ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता को लेकर एक वीडियो जारी किया। जिसके बाद पुलिस ने यूट्यूब पर भड़काऊ वीडियो अपलोड करने के आरोप में यूट्यूबर फैजल वानी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक उनके इस वीडियो में नूपुर शर्मा के एक पुतले का सिर काटते हुए दिखाया गया था। जिससे लोगो में सार्वजनिक शांति भंग हुई और आम जनता में डर और चिंता पैदा हो गई।
वीडियो को डिलीट कर दिया
पुलिस ने बताया कि सफा कदल पुलिस स्टेशन में आईपीसी(Indian Penal Code) की धारा 505 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।कथित तौर पर फैजल ने जिस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड की थी जो कि सार्वजनिक शांति के खिलाफ है। इस वीड़ियो में पैगंबर मोहम्म पर विवादित टिप्पणी करने वालीं बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का चित्रण किया गया था। अपने पोस्ट पर विवाद बढ़ता देख फैजल वानी ने तुरंत लोगों से माफी मांग ली और चैनल से वीडियो को डिलीट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैजल ने अपने माफीनामा में कहा था वीडियो को लेकर उनका कोई गलत इरादा नहीं था।
पूरा मामला
बीते दिन यूट्यूब पर फैसल वानी नाम के एक यूट्यूबर ने वीडियो पोस्ट किया। वायरल वीडियो में फ़ैसल अर्धनग्न होकर ग्राफिक्स के जरिए नूपुर शर्मा के ग्राफिक का सिर काटते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर कर दिया गया है। वायरल विडियों में फ़ैसल वानी कह रहा है, "no actions, no warrant, रसूल की शान में गुस्ताखी करने की सिर्फ और सिर्फ एक ही सजा ,सिर कलम।"
इसके बाद वो ग्राफिक एनिमेशन के जरिए सिर काटते हुए दिखाई देता है। फिर कटे हुए सिर को फेंक देता है। ये ग्राफिकल वीडियो काफी आपत्तिजनक और असंवेदनशील है। इतना कि ट्विटर ने इसके ऊपर लेबल लगा दिया है।
कौन हैं फैजल वानी
आपको बता दें कि फैजल वानी कश्मीर का रहने वाला एक व्यक्ति हैं और जिसका यूट्यूब पर डीप पैन फिटनेस नाम का एक चैनल है। जहां पर फैजल फिटनेस से रिलेटेड वीडिया बनाता हैं। जिन्हें लोग जमकर पसंद करते हैं। फैजल वानी के सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फोल्लोवेर हैं।