विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं।लातिन अमेरिका की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यहां आए जयशंकर ने मौजूदा वैश्विक घटनाक्रम पर राष्ट्रपति बोलसोनारो के आकलन की सराहना की।
उन्होंने ट्वीट किया
É uma honra contar com a presença do Presidente Jair Bolsonaro. Repassei os calorosos cumprimentos do Primeiro Ministro @narendramodi e as congratulações pelos 200 anos da independência do Brasil. https://t.co/fSQzirZDNm
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 24, 2022
‘‘राष्ट्रपति बोलसोनारो से मुलाकात करना सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं और ब्राजील की आजादी के 200 साल पूरे होने पर बधाई। भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को और विकसित करने के लिए उनके मार्गदर्शन की सराहना की।’’
इससे पूर्व जयशंकर ने ब्राजील की राजधानी में सिटी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जयशंकर ने यहां बसे भारतीय समुदाय से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘कई दशकों से यहां बसे भारतीयों और भारत के ब्राजीलियाई मित्रों से मिलकर अच्छा लगा।’’