कोरोना वायरस के नए वेरिएंट मिलने के बाद से लोगों कई देशों में सख्ती बढ़ा दी गई है क्योंकि यह वायरस 38 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। भारत में भी इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट का सबसे पहला मामला कर्नाटक राज्य में पाया गया था जहां दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे। इस वायरस की खोज करने वाले वैज्ञानिक भी चेतावनी दे चुके है कि, यह वायरस तेजी से फैलता है और करीब 50 तरह के स्वरूप बदल सकता है। चिंता का विषय यह है कि, दक्षिण अफ्रीका में जहां यह वायरस फैला है वहा कोरोना वायरस की दोनों वैक्सीन लेने वाले लोग भी संक्रमित पाए गए हैं।
इन राज्यों में मिल चुकें है संक्रमित मरीज
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन’ के मरीज सबसे पहले कर्नाटक राज्य में मिले थे। उसके बाद से दिल्ली, महाराष्ट्र और राज्स्थान में भी यह मरीज सामने आए है। अब तक देश में कुल 21 मरीज कोरोना के नए वेरिएंट की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इन मरीजों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही है ताकि लोगों को ज्यादा मुश्किल का सामना न करना पडे़।
यह है लक्ष्ण
ओमीक्रोन वेरिएंट से जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें ज्यादातर लोग हल्के लक्षण या बिना लक्षण के हैं और न ही उन्हें सुगंध जाने या ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याएं हो रही है जैसा कि, डेल्टा वेरिएंट में देखने को मिला था। संक्रमित मरीजों मेें 70 से 80 प्रतिशत लोगों में लक्षण नहीं है और लोगों को यह सामान्य सर्दी-खांसी लग रहा है।