जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत एक लाख विकास कार्यों को पूरा करने और 54,000 घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासन चालू वित्त वर्ष में केंद्र शासित प्रदेश में 700 पंचायत घरों के निर्माण या नवीनीकरण के अलावा सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने की भी योजना बना रहा है। उन्होंने बताया कि 2022-23 में पूंजीगत व्यय के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लिए लगभग 4,627.85 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष के बजट आवंटन से 327.40 करोड़ रुपये अधिक है।
60,000 नौकरी कार्ड भी जारी करने का प्रस्ताव रखा गया
प्रवक्ता ने कहा कि मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत 2022-23 के दौरान 426 लाख व्यक्ति दिवस पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है और मांग के आधार पर 60,000 नौकरी कार्ड भी जारी करने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के एक लाख विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि नए बजट में पीएमएवाई-जी के तहत 54,000 घरों का निर्माण किया जाएगा और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत 2022-23 के दौरान 87,250 व्यक्तिगत घरेलू शौचालय एवं 2,500 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान के तहत 2022-23 के दौरान 21,194 स्वयं सहायता समूह बनाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि हिमायत (दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना) के तहत 2022-23 के दौरान 14,067 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और 9,847 नौकरी दिए जाने का प्रस्ताव है
PMAY-G: जम्मू कश्मीर में एक लाख विकास कार्य करने, 54,000 मकान बनाने का लक्ष्य

current financial yearfy 2022-23jampkpmay-gunion territoryकेंद्र शासितचालू वित्त वर्षजम्मू कश्मीरपीएमएवाई-जीवित्त वर्ष 2022-23
बड़ी खबर
विदेश मंत्री एस जयशंकर नामीबिया पहुंचे , शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे
बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल
'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव
'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी
संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना
ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं
हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम
ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर
एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल
Advertisement