TOP 5 NEWS 06 DECEMBER : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

आज रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी समेत दूसरे मंत्रियों और नेताओं से होगी।
TOP 5 NEWS 06 DECEMBER : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें
Published on
1 रूस के राष्‍ट्रपति आज आएंगे भारत दौरे पर,होगी मोदी-पुतिन की खास बैठक 
आज रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी समेत दूसरे मंत्रियों और नेताओं से होगी। उनकी इस यात्रा के कई खास मायने हैं। आपको बता दें कि उनकी भारत यात्रा के दौरान होने वाली टू प्‍लस टू की वार्ता में सबसे अहम मुद्दा रूस की एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की आपूर्ति का है। 
2 प्रदूषण से उत्तर भारत के राज्य  हो रहे प्रभावित,गंभीर स्तर पर बना हुआ है प्रदूषण 
राजधानी दिल्ली में बीती रात हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है, लेकिन स्माग की चादर से लिपटी राजधानी को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। लगातार एक्यूआई के स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। आज भी एक्यूआई बेहद ही खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। वहीं हरियाणा-उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। 
3 पहाड़ों पर बर्फ़बारी से हो रही उत्तर भारत में बारिश, ठंड बढ़ने के आसार 
दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। यही नहीं हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्‍सों में भी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की से भारी बर्फबारी होगी।
4 नागालैंड की घटना पर लोगों में गुस्सा,आर्मी यूनिट के खिलाफ हुई FIR दर्ज 
नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों द्वारा आम नागरिकों पर फायरिंग के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय सेना के 21 पैरा विशेष बलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नगालैंड पुलिस ने आर्मी यूनिट के खिलाफ अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सेना के 21 पैरा स्पेशल बलों ने असम सीमा के पास नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग में अंधाधूंध फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप 13 ग्रामीणों की मौत हो गई। एफआईआर में पुलिस ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा बलों का इरादा नागरिकों की हत्या करना और उन्हें घायल करना था।
5 बच्चों के टीकाकरण को लेकर होगी आज बैठक,ओमीक्रोन वायरस के खिलाफ बच्चों को किया जाएगा तैयार 
बच्चों को कोरोना वैक्सीन और कम प्रतिरक्षा वाले लोगों को टीके की अतिरिक्त डोज पर फैसला लेने के लिए आज नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की अहम बैठक होने वाली है। इस मीटिंग के बाद ही एनटीएजीआई अतिरिक्त डोज और बच्चों के टीकाकरण को लेकर एक व्यापक नीति लेकर आ सकती है। बता दें कि यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com