12 अक्टूबर 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें

12 अक्टूबर 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें
Published on

1 राम मंदिर में रामलला के विराजने की तारीख और शुभ मुहूर्त फाइनल, PM मोदी स्थापित करेंगे 2 प्रतिमाएं

दुनियाभर के श्री राम के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अयोध्या में राम मंदिर मे रामलला के विराजने की तारीख और शुभ मुहूर्त फाइनल हो गया है। राम मंदिर में रामलला को विराजमान करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। रामलला की स्थापना 22 जनवरी 2024 को होगी

2 बेंगलुरु में गणेश प्रतिमा जुलूस पर पुलिस ने लगाया बैन, हिंसा के बाद लिया गया फैसला

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गणेश प्रतिमा जुलूस पर पुलिस ने बैन लगा दिया है। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने इस पर आदेश जारी किए हैं। राजधानी के अदुगोडी इलाके में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चाकू मारकर एक व्यक्ति का मर्डर किया गया था। जिसके बाद हिंसा हुई। अब स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शोभायात्राओं को निकालने पर रोक लगाई है

3 मिजो नेशनल फ्रंट को बड़ा झटका, मिजोरम के स्पीकर ने दिया इस्तीफा; BJP से लड़ेंगे चुनाव

मिजोरम में सात नवंबर को होने जा रहे चुनाव से पहले सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। स्पीकर लालरिनलियाना सेलो ने अपने पद और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही कहा है कि वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं

4 BJP ने चला OBC कार्ड, 29 फीसदी ओबीसी उम्मीदवार उतारे मैदान में; कांग्रेस पर उल्टा पड़ा दांव

जिस ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को कांग्रेस देशव्यापी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है, भाजपा ने प्रदेश में उसकी हवा निकाल दी है। पार्टी ने अब तक जारी प्रत्याशियों की चार सूचियों में 29 प्रतिशत टिकट अन्य पिछड़ा वर्ग को दिए हैं

5 'ISIS से भी क्रूर हमास', बच्चों की हत्या के बाद खून से सने बिस्तर की इजरायली पीएम ने साझा की तस्वीर

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी संगठन हमास के क्रूर चेहरे को दुनिया के आगे उजागर किया है। उन्होंने हमास को आईएसआईएस से भी बदतर बताते हुए जमकर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम ने एक तस्वीर साझा की है। बताया जा रहा है कि पीएम ने ये फोटो सोने से पहले साझा की है। जो हमास द्वारा बच्चों के सिर काटने के बाद की है।

6 दिल्ली के पीरागढ़ी जूता फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 33 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी

दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित एक जूता फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में स्थित एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह 4 बजे मिली। फिलहाल घटना स्थल पर 33 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में बड़े स्तर पर जूतों का निर्माण किया जाता है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है

7 प्रियंका गांधी का आज MP दौरा, आदिवासी वोटरों को साधने की रहेगी कोशिश

निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं, जहां राहुल गांधी ने 10 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित किया तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी मंडला जिले में आज 12 अक्टूबर को पहुंच रही है। सुबह 11 बजे मंडला पहुंचकर प्रियंका, चौगान की मढ़िया में पूजा-अर्चना करेंगी।

8 इंडियन रेलवे ने लॉन्च किया नया फीचर, अब ट्रेन में धुंआ उठते ही आग लगने का पता चलेगा और चुटकियों में बुझ जाएगी

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में आगजनी की घटना से बचाव के लिए एक अहम पहल शुरू की है। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने तीनों मंडलों के 28 जोड़ी ट्रेनों के 415 एसी कोचों को एडवांस फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम से लैस कर दिया है। यह सिस्टम धुंआ डिटेक्ट कर अलार्म, लाइट इंडिकेटर, आडियो साउंड से यात्रियों को सतर्क करेगा। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और यात्रा को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रहा है।

9 इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत का बड़ा ऐलान, भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू

भारत ने इजरायल से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए बुधवार को 'ऑपरेशन अजय' शुरू करने का ऐलान कर दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- हमारे जो नागरिक इजरायल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च कर रहा हूं। इसके तहत विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं

10 इजरायल के कुत्तों को भी मार रहे हमास के आतंकी, किसानों के घरों लगा रहे आग

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। युद्ध में अभी तक दोनों ओर से 1600 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। गाजा पट्टी पर अभी भी दोनों ओर से हमले जारी हैं। इसी बीच एक नए मामले ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हमास के आतंकी इजरायल में लोगों के पालतू कुत्तों को भी मार रहे हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com