13 जुलाई 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें

13 जुलाई 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें
Published on

1 प्रियंका गांधी पर बरसे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, बोले- झूठा बयान और लालच की बातें नहीं देती शोभा

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नर्मदा की पुण्यभूमि पर प्रियंका गांधी का झूठा बयान और लालच की बातें शोभा नहीं देती। हम नर्मदा के किनारे रहने वाले भूख की नहीं करते चिंता, हम पहले सम्मान की चिंता करते हैं

2 इजरायल आतंकी…फिलिस्तीन मजलूम है… तौकीर रजा के जहरीले बोल, पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

इजरालय-हमास जंग पर भारत में भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कई राजनीतिक पार्टियां अपना स्टैंड क्लियर कर चुकी है। कई इजरायल के समर्थन में है तो कोई हमास के। इस बीच इत्तेहाद-ए-मित्तल काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी गद्दार है उन्होंने देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि तौकीर रजा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी वे कई बार पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं।

3 'देश के लिए भगवान का वरदान हैं PM मोदी', CM शिवराज बोले- मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का चेहरा हैं कमलनाथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल की हुजूर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं वचन देता हूं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा, सबका अपना आवास होगा

4 अमित शाह के साथ लोकेश की मुलाकात से तेज हुई एनडीए में टीडीपी की वापसी की अटकलें

जेल में बंद चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद टीडीपी की एनडीए में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि लोकेश ने कहा कि मुलाकात के दौरान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई है। अमित शाह ने नायडू पर दर्ज मामलों की जानकारी ली हैं

5 इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट, छात्रों के चेहरे पर दिखी वतन वापसी की खुशी

भारतीयों को इजरायल से निकालने का काम शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है। जिसके तहत पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों का जत्था शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गया। इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से पहली फ्लाइट इंडिया पहुंची है। इस फ्लाइट ने इजरायल से वीरवार रात 9 बजे उड़ान भरी थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे भारतीयों के चेहरे खिले नजर आए। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गर्मजोशी से भारतीयों का स्वागत किया

6 महिलाओं का छोटे कपड़े पहन डांस करना अश्लीलता नहीं…बाॅम्बे हाईकोर्ट ने क्यों दिया ये आदेश?

बाॅम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक मामले में कहा कि महिलाओं के छोटे कपड़े में डांस करने को अश्लीलता नहीं कहा जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि यह अनैतिक कृत्य नहीं है। इससे किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। अदालत ने 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत दर्ज मामले को रद्द कर दिया।

7 इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट, छात्रों के चेहरे पर दिखी वतन वापसी की खुशी

भारतीयों को इजरायल से निकालने का काम शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है। जिसके तहत पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों का जत्था शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गया। इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से पहली फ्लाइट इंडिया पहुंची है। इस फ्लाइट ने इजरायल से वीरवार रात 9 बजे उड़ान भरी थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे भारतीयों के चेहरे खिले नजर आए। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गर्मजोशी से भारतीयों का स्वागत किया

8 बीजेपी के नेताओं को केंद्र द्वारा सुरक्षा देने पर, कांग्रेस ने उठाए सवाल, पूछा- क्या दूसरी पार्टी के नेताओं को खतरा नहीं

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही, वैसे ही नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर भी तेज हो गया है। आगामी चुनाव में केंद्र सरकार ने बीजेपी के 24 नेताओं को सुरक्षा दी है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सवाल उठाया है कि आखिर बीजेपी के नेताओं को ही सुरक्षा क्यों, क्या बाकी दलों के नेताओं पर कोई खतरा नहीं है

9 म्यूजिक फेस्टिवल नरसंहार में जिंदा बचे कपल की फोटो हो रही वायरल, सोशल मीडिया पर शेयर किया भयावहता का मंजर

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर 5 हजार राॅकेट दाग कर धावा बोल दिया था। इसके बाद हजारों की संख्या में इजरायल की सीमा में घुसे हमास के लड़ाकों ने एक म्यूजिक फेस्टिवल पर धावा बोल दिया था इस हमले में 260 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में जिंदा बचे कपल ने उस रात की भयावहता को बयां किया है। इस कपल का नाम अमित बार और नीर हैं। दोनों इस हमले में जिंदा बचने वाले लोगों में से हैं। अब दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस कर रहे हैं।

10 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, कोई हताहत नहीं; आरोपी युवक गिरफ्तार

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग करने की खबर है। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी यात्री के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। पूर्वोत्तर रेलवे के एक बयान के अनुसार, सियालदह राजधानी में एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर के साथ हुए विवाद के बाद नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में कथित तौर पर फायरिंग शुरु कर दी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com