एयर इंडिया के विशेष विमान से बांग्लादेश में फंसे 168 भारतीय छात्र स्वदेश रवाना

कोरोना वायरस महामारी की वजह से बांग्लादेश में फंसे 168 भारतीय विद्यार्थियों का पहला जत्था एयर इंडिया के एक विशेष विमान से शुक्रवार को स्वदेश रवाना हुआ। यह विमान सीधे श्रीनगर हवाई अड्डे पहुंचेगा।
एयर इंडिया के विशेष विमान से बांग्लादेश में फंसे 168 भारतीय छात्र स्वदेश रवाना
Published on
केंद्र की मोदी सरकार लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए कदम उठा रही है। बड़ी संख्या में विदेशों में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने सन्देश भेजकर घर वापसी की गुहार लगाई और सरकार ने हर संभव मदद करते हुए कार्यवाही की है। इसी मदद के क्रम में कोरोना वायरस महामारी की वजह से बांग्लादेश में फंसे 168 भारतीय विद्यार्थियों का पहला जत्था एयर इंडिया के एक विशेष विमान से शुक्रवार को स्वदेश रवाना हुआ। यह विमान सीधे श्रीनगर हवाई अड्डे पहुंचेगा।
विदेश में फंसे हुए लोगों को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार '‍अभियान वंदे भारत-स्वदेश वापसी' चला रही है और इसी अभियान के तहत इन विद्यार्थियों को लाया जा रहा है। भारत के अन्य नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए भी इस तरह की उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में पंजीकरण के लिए लिंक भी साझा किया है। उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने हवाई अड्डे पर विद्यार्थियों से बातचीत की।
उन्होंने इस अवसर का एक वीडियो संदेश भी ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वंदे भारत अभियान के तहत बांग्लादेश से भारत का पहला विमान विद्यार्थियों को लेकर सीधे श्रीनगर हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा, '' विमान में सिर्फ विद्यार्थी ही सवार हैं। ये विद्यार्थी यहां के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे थे। हम लगातार विद्यार्थियों और उनके कॉलेजों के संपर्क में थे ताकि उनकी देखरेख अच्छे से हो सके, ढाका से इस अभियान के तहत फंसे हुए नागरिकों के लिए कुल सात विमान चलाए जाएंगे।
भारतीय दूत ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि ये विद्यार्थी ईद से पहले अपने घर पहुंच जाएंगे।ट्विटर पर भारतीय उच्चायोग ने भी पहले जत्थे के भारतीय विद्यार्थियों की रवानगी की तस्वीरें और वीडियो जारी की है। मिशन ने कहा कि विद्यार्थियों को औपचारिकताएं पूरा करने में मदद दी गई। वहीं एक अन्य ट्वीट में मिशन ने कॉलेज प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया। भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से बात करते हुए छात्रों ने इस यात्रा के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com