BREAKING NEWS

PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾SC के विकल ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी करने पर CM केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत◾PM मोदी के 9 वर्षों पुरे होने पर बोले अरुण सिंह, कहा- इन सालों में देश की तस्वीर ही बदल गई ◾पीएम मोदी ने कार्यकाल के नौ साल पूर्ण होने पर जनता का आभार व्यक्त किया◾आसाराम को बड़ा झटका, राजस्थान HC ने मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार ◾पीएम मोदी की अध्यक्षता में निति आयोग की बैठक, आठ राज्यो के मुख्यमंत्रियो ने बनाई दूरी ◾रविशंकर प्रसाद बोले- नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना◾TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ◾15 साल की लड़की को अपने भाई से गर्भपात के खिलाफ सुनवाई करेगा केरल HC ◾

देशभर में शुरू होंगे 200 निशुल्क शैक्षणिक TV channels , क्षेत्रीय भाषाओं में ऑनएयर शिक्षा

केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022 पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किया है। कोरोना काल के दौरान यह देश का पहला बजट पेश‍ किया जा रहा है। जिसे लेकर आमलोगों को कई उम्‍मीदें हैं। इसी बीच में विशेषज्ञों की ओर से कहा जा रहा है कि इस साल के बजट से आर्थिक ग्रोथ 9.2% होने का अनुमान है। इसी कड़ी में देश में टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में इन बदलावों को और मजबूती प्रदान की है। वित्त मंत्री ने देशभर में 200 निशुल्क शैक्षणिक टीवी चैनल शुरू करने की बड़ी घोषणा की है। केंद्र सरकार की इस पहल से अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑनएयर शिक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

एक टीवी चैनल' के आधार पर छात्रों के लिए ऐसे 12 चैनल उपलब्ध 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया कि औपचारिक शिक्षा के लिए देश में 200 नए टीवी चैनल शुरू किए जाएंगे। फिलहाल 'एक कक्षा एक टीवी चैनल' के आधार पर छात्रों के लिए ऐसे 12 चैनल उपलब्ध हैं। हालांकि बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन शैक्षणिक टीवी चैनलों की संख्या बढ़ाकर 200 किए जाने की घोषणा की है। छात्रों के लिए प्रधानमंत्री ई-विद्या कार्यक्रम के तहत वन नेशन वन प्लेटफार्म, वन क्लास वन चैनल की सुविधा शुरू की गई थी। इसके द्वारा सभी छात्रों, जिनमें दिव्यांग छात्र भी शामिल हैं टीवी चैनल के माध्यम से शिक्षा हासिल कर सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि जिन छात्रों के पास इंटरनेट नहीं है उनके लिए स्वयंप्रभा नामक वन क्लास, वन चैनल शुरू किए गए थे। इसके तहत हर छात्र को टेलीविजन के माध्यम से उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। अब तक देशभर के छात्रों हेतु प्रत्येक क्लास कक्षा के लिए एक टीवी चैनल उपलब्ध था, लेकिन संख्या बढ़ने के साथ ही अब यह टीवी चैनल विभिन्न भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे।

शैक्षणिक टीवी चैनल क्षेत्रीय भाषाओं को महत्व देंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया कि देशभर में शुरू किए जा रहे यह 200 शैक्षणिक टीवी चैनल क्षेत्रीय भाषाओं को महत्व देंगे। विभिन्न राज्यों एवं क्षेत्रों के छात्र अपनी मातृभाषा के आधार पर शैक्षणिक चैनल का चयन कर सकेंगे और स्थानीय भाषा में ही इन टीवी चैनल के माध्यम से ऑन एयर शिक्षा हासिल कर सकेंगे। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्होंने उत्कृष्ट डिजिटल शैक्षणिक सामग्री तैयार की है यह सामग्री दीक्षा, स्वयं, स्वयं प्रभा, ई-पाठशाला और राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी आदि प्लेटफार्म द्वारा प्रदान की जा रही है। जिन विद्यार्थियों के पास डिजिटल संसाधन उपलब्ध नहीं है, उन्हें स्वयं प्रभा के 24 घंटे चलने वाले डीटीएच चैनलों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

 नए टीवी चैनल शुरू किए जाने का प्रावधान बजट में किया गया

बजट में ऑन एयर शिक्षा को बढ़ावा देने और ऑनलाइन माध्यमों को सशक्ता प्रदान करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में डीटीएच को बढ़ावा देने की बात कही गई है। डीटीएच चैनलों के माध्यम से सभी कक्षाओं के लिए नए टीवी चैनल शुरू किए जाने का प्रावधान बजट में किया गया है।कोरोना के कारण अधिकांश शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई ऑनलाइन माध्यमों पर शिफ्ट की गई है। हालांकि छात्रों के बीच स्मार्टफोन जैसे डिजिटल साधनों को लेकर बड़ी असमानता है। आर्थिक सर्वेक्षण बताता है कि उच्च कक्षा के बच्चों की तुलना में निचली कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन कार्य करना कठिन रहा। छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्मार्टफोन की अनुपलब्धता तथा कनेक्टिविटी नेटवर्क की अनुपलब्धता जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।