महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में हुई 24 घंटे में 24 लोगों की मौत, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की जांच की मांग

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में हुई 24 घंटे  में 24 लोगों की मौत, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की जांच की मांग
Published on

महाराष्ट्र में इस वक्त मासूमों की जान जाने पर सियासत खेल खेला जा रहा है जहां एक तरफ सरकार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रही है। जी हां आपको बता दे की महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 12 नवजात सहित 24 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद से ही राहुल गांधी प्रियंका गांधी शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने शिंदे सरकार पर हमला बोला है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्र अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने सरकार पर हमला बोलते हुए एक बड़ी मांग कर दी है। जी हाँ उन्होंने मासूमों की मौत को लेकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

क्या कहा मल्लिकार्जुन खरगे ने ?

दरअसल मंगलवार के दिन नांदेड़ के एक सिविल अस्पताल में 24 घंटे में 12 नवजात शिशुओं सहित 24 लोगों की मौत हो गयी। जिसपर शौक जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शोक व्यक्त करते हुए विस्तृत जांच की मांग भी की है। आपको बता दें की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है की , "महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सिविल अस्पताल में 12 शिशुओं सहित 24 मरीजों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक, गंभीर और चिंताजनक है। कहा जा रहा है कि इन मरीजों की मौत दवाओं की कमी के कारण हुई है।" और इलाज। ऐसी ही एक घटना अगस्त 2023 में ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में हुई थी जिसमें 18 मरीजों की जान चली गई थी।" इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की, "पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। लगातार हो रहे ऐसे हादसों ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। हम विस्तृत जांच की मांग करते हैं ताकि इस लापरवाही के दोषियों को न्यायपालिका से कड़ी सजा मिले।"

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com