Telangana Elections 2023: तेलंगाना चुनाव में इन 5 हॉट सीटों पर रहेगी सबकी नजर

Telangana Elections 2023: तेलंगाना चुनाव में इन 5 हॉट सीटों पर रहेगी सबकी नजर
Published on
<strong>2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर बने नए राज्य तेलंगाना में पहली बार बीआरस ने 63 सीटें जीती थी।</strong>
2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर बने नए राज्य तेलंगाना में पहली बार बीआरस ने 63 सीटें जीती थी।
<strong>2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरस ने जीत दर्ज की थी। तब ये टीआरएस पार्टी थी।</strong>
2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरस ने जीत दर्ज की थी। तब ये टीआरएस पार्टी थी।
<strong>इस साल 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी की निगाहें इन खास सीटों पर रहेगी।</strong>
इस साल 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी की निगाहें इन खास सीटों पर रहेगी।
<strong>गजवेल</strong><br /><strong>के॰ चंद्रशेखर राव (केसीआर) तेलंगाना के मेडक जिले के गजवेल विधानसभा क्षेत्र से 2018 में चुनाव जीते थे। इस सीट पर सभी की नजर रहेगी।</strong>
गजवेल
के॰ चंद्रशेखर राव (केसीआर) तेलंगाना के मेडक जिले के गजवेल विधानसभा क्षेत्र से 2018 में चुनाव जीते थे। इस सीट पर सभी की नजर रहेगी।
<strong>कामारेड्डी</strong><br /><strong>इस सीट से भी केसीआर चुनाव लड़ते है, इसलिए ये सीट हॉट बन गई है।</strong>
कामारेड्डी
इस सीट से भी केसीआर चुनाव लड़ते है, इसलिए ये सीट हॉट बन गई है।
<strong>चंद्रायनगुट्टा</strong><br /><strong>कद्दावर नेता असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी इस सीट से चुनाव लड़ते है।</strong>
चंद्रायनगुट्टा
कद्दावर नेता असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी इस सीट से चुनाव लड़ते है।
<strong>सिद्दीपेट</strong><br /><strong>इस सीट से 6 बार वित्त मंत्री टी हरीश राव जीतते आ रहे है। अब 7वीं बार भी वो मैदान में है।</strong>
सिद्दीपेट
इस सीट से 6 बार वित्त मंत्री टी हरीश राव जीतते आ रहे है। अब 7वीं बार भी वो मैदान में है।
<strong>सिरसिला</strong><br /><strong>इस सीट से तेलंगाना राष्ट्र समिति के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष कल्वाकुंतला तारक राम राव (KTR) लगातार चौथी बार मैदान में है।</strong>
सिरसिला
इस सीट से तेलंगाना राष्ट्र समिति के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष कल्वाकुंतला तारक राम राव (KTR) लगातार चौथी बार मैदान में है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com