देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 529 मरीज, कई राज्यों में फैला JN.1 सब वेरिएंट

देश में पिछले 24 घंटों  में कोरोना के मिले 529 मरीज, कई राज्यों में फैला JN.1 सब वेरिएंट
Published on

न्यू ईयर से पहले देश में कोरोन जेएन.1 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस जेएन.1 के 40 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं। 26 दिसंबर तक देशभर में कोरोना वायरस जेएन.1 के 109 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात से छत्तीस, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से नौ, केरल से छह, राजस्थान और तमिलनाडु से चार-चार और तेलंगाना से दो मामले सामने आए। हालांकि, ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

   HIGHLIGHTS 

  • देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 529 मरीज  
  • 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौतें 
  • 40 नए मामले सामने आए 

कोविड के इस नए सब-वैरिएंट की जांच की जा रही

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने जानकारी दी कि इस कोविड के इस नए सब-वैरिएंट की जांच की जा रही है। इस नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर में रहकर ही रिकवर हो रहे हैं। देश में इस समय कोविड के 4,093 एक्टिव मामले हैं। मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि कोविड की वजह से पिछले 24 घंटों में तीन मौतें हुईं। कर्नाटक में दो और गुजरात में मौत के एक मामले सामने आए। बता दें कि इस समय न्यू ईयर की छुट्टियां मनाने के लिए बढ़ी तादाद में लोग पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। मौजूदा त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने कोविड के मामलों पर नियंत्रण रखने और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल को पालन करने की सलाह दी।

5.3 लाख से अधिक लोगों की मौतें

पिछले चार सालों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग कोविड से संक्रमित हुए, जिसमें 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौतें हुईं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। इस मामले में मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com