7 अक्टूबर 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें

7 अक्टूबर 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें
Published on

1 एशियन गेम्स में भारत की 'सेंचुरी' पर PM Modi ने दी बधाई, 10 अक्टूबर को खिलाड़ियों से मिलेंगे

चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत की महिला कबड्डी टीम ने मैच में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। महिला टीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत ने 100 मेडल का आंकड़ा छू लिया है। इस पल पर पूरे देश को गर्व है, क्योंकि अब तक किसी भी एशियन गेम्स में भारत ने 100 का आंकड़ा नहीं छुआ था

2 कई शहरों में साफ रहेगा मौसम; शाम को हल्की ठंड के आसार

मौसम विभाग ने वेदर फॉरकास्ट जारी कर दिया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी कुछ राज्यों में शाम को हल्की ठंड देखने को मिलेगी। देश के कुछ राज्यों में अभी बारिश हो रही है। धीरे-धीरे तापमान नीचे की ओर जाएगा। रात के समय ओंस गिर रही है। तापमान कम होने के कारण लोगों को कंपकंपी का अहसास होने लगा है। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही ठंड का असर दिखना शुरू हो जाएगा। जो लोग रात के समय बाहर जा रहे हैं, उन लोगों को गर्म कपड़ों में निकलने की सलाह विभाग की ओर से दी गई है।

3 BJP ने सिद्दरमैया शासन पर बोला हमला, बोले- कर्नाटक में हिंदू असुरक्षित

कर्नाटक के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की अगुआई वाली सरकार में हिंदू असुरक्षित हैं। मीडिया से बातचीत में विधान परिषद सदस्य पुजारी ने कहा कि भाजपा की तथ्य अन्वेषी समिति ने गुरुवार को शिवमोगा का दौरा किया

4 सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, बिहार की तरह राजस्थान में होगी जातिगत जनगणना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलात ने शुक्रवार को एक बड़ा सियासी दांव खेल दिया है। कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद गहलोत ने कहा कि बिहार की तरह अब राजस्थान में भी जातिगत जनगणना होगी। सीएम ने कहा कि इससे सभी जातियों के लोगों को आनुपातिक अधिकार मिल सकेगा। बता दें कि बिहार में बीते दिनों नीतीश कुमार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई है। इसके आंकड़े हाल ही में जारी किये गए हैं। आ

5 रूस ने 24 घंटे के अंदर यूक्रेन पर किया दूसरा हमला, 10 साल के बच्चे की चली गई जान

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। 550 दिनों से ज्यादा जारी युद्ध में हजारों सैनिकों और लोगों की जान चली गई है। शुक्रवार को एक बार फिर रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला करने की जानकारी सामने आई।

6 बिहार को और अधिक जाति जनगणना डाटा जारी करने से नहीं रोक सकते…Supreme Court ने जारी किए निर्देश

जाति जनगणना डाटा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम आदेश जारी किए हैं। शीर्ष न्यायालय ने बिहार सरकार को ऐतिहासिक जाति सर्वेक्षण के आधार पर कार्रवाई करने से रोकने से मना कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अधिक डाटा जारी करने से बिहार को रोका नहीं जा सकता। मामले में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने सुनवाई की। कोर्ट में पटना हाई कोर्ट के 1 अगस्त के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई।

7 महाराष्ट्र में बड़े रेल हादसे की साजिश; रेलवे ट्रैक पर कई जगह रखे पत्थर, गुजरने वाली थी लोकल ट्रेन

महाराष्ट्र में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है। शुक्रवार शाम को करीब 4 बजे पुणे-मुंबई रेलवे ट्रैक की अप लाइन पर अकुर्डी और पिंपरी रेलवे स्टेशन के बीच कई जगहों पर पत्थर रखे हुए पाए गए। इन पत्थरों को सबसे पहले डाउन लोनावाला-पुणे लोकल ट्रेन के गार्ड संदीप भालेराव ने देखा, जिसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई

8 जातीय गणना को लेकर नीतीश की पार्टी में बगावत, JDU सांसद की फिर से गणना कराने की मांग

जेडीयू के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी का ममाला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब जेडीयू के एक सांसद, अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल जेडीयू के सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय गणना के आंकड़ों पर सवाल उठाए थे।

9 तेल अवीव के पास चेतावनी में बजे सायरन, दूर तक सुनी गई विस्फोट की गूंज; लोगों को घर में रहने का आदेश

निवार तड़के गाजा के आसपास के दक्षिणी इलाकों और बड़े तेल अवीव क्षेत्र में रॉकेट की चेतावनी देने वाले सायरन काफी देर तक बजते रह गए। हालांकि, सेना की ओर से विस्फोट को लेकर कोई तत्काल विवरण नहीं दिया गया है। विस्फोटों को तेल अवीव के आसपास और यरूशलेम के बाहर के शहरों में सुना जा सकता है

10 X हैंडलर्स के लिए ताजा अपडेट, Elon Musk ने किए बड़े बदलाव, यूज करने पर लगाई बंदिशें

दुनियाभर के X हैंडलर्स के लिए बड़ी खबर है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसके बाद X हैंडलर को इस्तेमाल करने पर कुछ बंदिशें लग जाएंगी। एलन मस्क ने X हैंडलर पर पोस्ट करने के कुछ तरीके और नियम बदलने का ऐलान किया है। नए बदलाव हेडलाइन्स, रिप्लाई, रि-ट्ववीट और लाइक करने से जुड़ा है

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com