लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए शुरू किये गये वंदे भारत मिशन के तहत चार उड़ानों से 732 भारतीय स्वदेश लौटे हैं। इस मिशन के तहत रियाद से 139 भारतीयों को एयर इंडिया की उड़ान एआई-926 से दिल्ली लाया गया। एआई-343 सिंगापुर से 243 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुँची। एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स-683 क्वालालम्पुर से 179 यात्रियों के साथ कोच्चि में उतरी। आईएक्स-396 कुवैत से चेन्नई आयी जिसमें चार शिशु और 167 अन्य यात्री थे। विदेशों में फँसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए इस मिशन की शुरुआत 07 मई से की गयी है।
एयर इंडिया का एक विमान लंदन में फंसे 329 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा, "कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडान में फंसे 329 भारतीयों को लेकर फ्लाइट एआई-130 छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी।"