आज विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले समिति के सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि अगर लोगों तक पहुंचना है और साझा रैलियों का प्लान बनाना है तो घर-घर अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए, जो हर राज्य के लिए अलग-अलग होना चाहिए। राघव चड्ढा ने कहा कि इस गठबंधन को अगर सफल बनाना है तो उसमें शामिल प्रत्येक राजनीतिक दलों को तीन चीजों का त्याग करना होगा। हालांकि उन तीन चीजों पर बात करने से पहले आपको बता दे कि इस गठबंधन के बनने से पहले से ही नेताओं के बीच काफी मतभेद और अहम दिखाई दे रही है। गठबंधन के नेता एक दूसरे पर ही आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिस कारण पार्टियों के बीच एकजुटता या फिर एकता की कोई निशानी नजर नहीं आ रही थी जिस कारण आप के नेता राघव चड्ढा ने खुलकर कहा कि अगर हमें इस चुनाव को जितना है और इस बार बीजेपी को सत्ता से हराना है तो हमें उन तीन चीजों का त्याग अवश्य करना चाहिए।