सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। अब तक की जांच में रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान का नाम सामने आ रहा था, अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी इस जांच में सामने आया है।
दरअसल इस जांच में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका की बातचीत की व्हाट्सएप चैट्स सामने आई है। व्हाट्सएप चैट में दीपिका करिश्मा से माल (ड्रग्स) के बारे पूछ रही है। एनसीबी ने करिश्मा को समन देकर पूछताछ के लिए तलब किया है। ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार, जया शाह और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर कुछ चैट्स मिले हैं।
इस बीच, ड्रग्स केस में दीपिका का नाम सामने आने के बाद अभिनेत्री कंगना का ट्वीट सामने आया है। कंगना ने ट्वीट कर दीपिका पर तंज कसा है। कंगना ने ट्वीट कर कहा, "मेरे साथ दोहराइए, ड्रग्स लेने से डिप्रेशन होता है। तथाकथित हाई सोसाइटी के अमीर स्टार के बच्चे जो खुद को क्लासी कहते हैं और जिनकी अच्छी परवरिश होती है वो अपने मैनेजर से पूछते हैं "माल है क्या"?
Repeat after me, depression is a consequence of drug abuse. So called high society rich star children who claim to be classy and have a good upbringing ask their manager ,” MAAL HAI KYA?” #boycottBollywoodDruggies #DeepikaPadukone https://t.co/o9OZ7dUsfG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच में शामिल होने के लिए उनकी टैलेंट मैनेजर जया साहा सोमवार को एनसीबी के समक्ष पेश हुईं। एनसीबी ने अभिनेता की पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी और उनकी टैलेंट मैनेजर जया साहा को सोमवार को एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिये कहा था।
अधिकारी ने बताया कि साहा दोपहर करीब दो बजे दक्षिण मुम्बई स्थित एनसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) के कार्यालय पहुंची। मुम्बई पुलिस ने एसआईटी कार्यालय के आसपास के इलाके में अवरोधक लगा रखे हैं। एनसीबी ने जया से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।एनसीबी के विशेष जांच दल के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 16 सितम्बर को श्रुति मोदी से पूछताछ स्थगित कर दी गई थी।
राजपूत (24) बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में जून में मृत मिले थे। एनसीबी ने अब तक इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं। इस बीच, जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीबी मादक पदार्थ से जुड़े मामले की जांच के संबंध में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए तलब करने वाली है।
अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका की बातचीत के चैट्स सामने आई है। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने पिछले सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करते हुए रिया चक्रवर्ती मादक पदार्थ मामले से उन्हें जोड़ने वाली मीडिया की खबरों पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मीडिया को सूचना लीक किये जाने की जांच की जरूरत है क्योंकि इस तरह की खबरों से किसी की छवि पूरी तरह खराब हो सकती है।
उच्च न्यायालय ने गत बृहस्पतिवार को उनकी याचिका पर केन्द्र से जवाब मांगा था। अभिनेत्री के वकील अमन हिंगोरानी ने अदालत में कहा था कि रिया चक्रवर्ती अपना वह बयान वापस ले चुकी है, जिसमें उसने कथित तौर पर याचिकाकर्ता का नाम लिया था, उसके बावजूद मीडिया में आ रही खबरों में उन्हें इस मामले से जोड़ा जा रहा है।