लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

केंद्रीय मंत्रालयों में प्रशासनिक स्तर पर फेर-बदल, 13 सचिवों का तबादला, कई अधिकारियों को मिला प्रमोशन

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में प्रशासनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण फेर-बदल किए गए हैं। 13 सचिवों का तबादला दूसरे मंत्रालयों तथा विभागों में कर दिया गया है, जबकि कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है।

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में प्रशासनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण फेर-बदल किए गए हैं। 13 सचिवों का तबादला दूसरे मंत्रालयों तथा विभागों में कर दिया गया है, जबकि कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। दीपक खांडेकर को कार्मिक, जन-शिकायत व पेंशन मंत्रालय में कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है। वह 1985 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। फिलहाल वह जनजातीय मामलों के मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात हैं।
वह तमिलनाडु कैडर के अपने बैचमेट सी चंद्रमौली का स्थान लेंगे। खांडेकर के एक अन्य बैचमेट उपेंद्र प्रसाद सिंह को कपड़ा मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। सिंह फिलहाल जलशक्ति मंत्रालय के अंतर्गत जल-संसाधन व नदी विकास विभाग में सचिव पद पर हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शनिवार को एक आदेश पारित कर इन नियुक्तियों को मंजूरी दी।
मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी को रसायन व उर्वरक मंत्रालय में उर्वरक विभाग में सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। फिलहाल, वह केमिकल्स व पेट्रोकेमिकल्स विभाग में सचिव हैं। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी योगेंद्र त्रिपाठी को रसायन व उर्वरक मंत्रालय में केमिकल्स व पेट्रोकेमिकल्स विभाग का सचिव बनाया गया है। वह राजेश कुमार चतुर्वेदी का स्थान लेंगे। फिलहाल वह पर्यटन मंत्रालय में सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक टंडन को खनन मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। ओडिशा कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी जीवी वेणुगोपाल शर्मा को नेशनल अथॉरिटी, केमिकल वेपन्स कंवेन्शन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका रैंक और वेतनमान सचिव स्तर का ही होगा। फिलहाल, वह गृह मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में सदस्य-सचिव हैं।
1987 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार को उपेंद्र प्रसाद सिंह के स्थान पर जल शक्ति मंत्रालय अंतर्गत जल संसाधन, नदी विकास व गंगा पुनरुद्धार विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। इस समय वह इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय अंतर्गत यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
तमिलनाडु कैडर के पंकज कुमार के एक अन्य बैचमेट ओटेम दाई को प्रोन्नति देते हुए केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सचिव नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को विद्युत मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। वह उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव नंदन सहाय का स्थान लेंगे। सहाय इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी बिद्युत बिहारी स्वैन को लघु, मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। वर्तमान में वह वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण के श्रीवास्तव को वीपी जॉय के स्थान पर केंद्रीय सचिवालय में सचिव (समन्वय) नियुक्त किया गया है। फिलहाल वह गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं।
महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह को योगेंद्र त्रिपाठी के स्थान पर पर्यटन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। फिलहाल वह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन हैं। झारखंड कैडर के 1988 बैच की महिला आईएएस अधिकारी अलका तिवारी को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है। उनका भी वेतनमन व रैंक सचिव स्तर का ही होगा।
फिलहाल वह रसायन व उर्वरक मंत्रालय अंतर्गत उर्वरक विभाग में वित्तीय सलाहकार एवं अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवाएं दे रही हैं। इनके अलावा, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में सेवारत पांच आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति की मंजूरी दे दी है।
हालांकि इनकी नियुक्ति विशेष सचिव के रूप में होगी, लेकिन इनका रैंक व वेतनमान सचिव स्तर का ही होगा। मध्य प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी प्रवीण गर्ग पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में फिलहाल विशेष सचिव व वित्त सहालकार हैं। उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधु को सचिव स्तर का रैंक व वेतनमान दिया गया है। फिलहाल वह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन हैं।
1988 बैच की महिला आईएएस अधिकारी अंजलि भावरा को प्रोन्नति देकर कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव से अब विशेष सचिव बनाया गया है। तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी जतींद्र नाथ स्वैन, जो सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध-निदेशक हैं, को प्रोन्नति देकर उन्हें सचिव स्तर का रैंक व वेतनमान दिया गया है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार झा को प्रोन्नति देकर वित्त मंत्रालय अंतर्गत राजस्व विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व वह अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।