प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन, हेल्थ और एजुकेशन समेत कई चीजों में बदलाव को लेकर कहा, अब पहले जैसा कुछ भी है। इसलिए नई विश्व व्यवस्था में ये चीजें दिखनी चाहिए। पीएम मोदी ने आगे कहा, वैश्विक स्थितियां भी
पूरी तरह बदल गई हैं और संस्थाओं में वह परिदृश्य दिखना चाहिए। जो खुद को समय के साथ बदलते वह अपनी अहमियत खो देते है। प्रधानमंत्री ने G-20 का उद्धरण देते हुए कहा, इस बदलती दुनिया को ध्यान में रखते हुए ही G-20 में 55 देशों में अफ्रीकन यूनियन को हमने एंट्री दिलाई है।
भारत को सदस्यता मिलती है तो हमे गर्व होगा-तुर्की