जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं तो आप सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करते हों या फिर खुद की प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या हो जब आप घर से जल्द बाज़ी में निकलें हों और अपनी गाड़ियों के डाक्यूमेंट्स, जरुरी दस्तावेज लेना भूल गए हो? और रस्ते में जाते वक़्त आप ट्रैफिक पुलिस के शिकंजे आ जाए। देश में कहीं ऐसे लोग हैं जिनको हर दिन ट्रैफिक पुलिस के शक्ति का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं बल्कि उन्हें यह मालूम ही नहीं रहता कि कब उनके साथ नाइंसाफी हो रही है या फिर उनके साथ इंसाफ हो रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे बीच कई ऐसे अधिकार है जिसके कारण हम ट्रैफिक पुलिस के शिकंजे से बच सकते हैं इतना ही नहीं बल्कि ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ हम कार्यवाही भी करवा सकते हैं। अगर आप भी वो अधिकार जानना चाहते हैं तो पूरा लेख जरूर पढ़िए।