घोसी में जीत के बाद धर्मेंद्र यादव ने किया लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा, देखे क्या कहा ?

उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर के दिन हुए मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी यानि इंडिया गठबंधन ने एक बड़ी जीत हासिल की है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के नेता लगातार घोसी की जनता को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं।
घोसी में जीत के बाद धर्मेंद्र यादव ने किया लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा, देखे क्या कहा ?
Published on
उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर के दिन हुए मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी यानि इंडिया गठबंधन ने एक बड़ी जीत हासिल की है।  जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के नेता लगातार घोसी की जनता को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं।  इसी बीच घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के जीतने के बाद सपा के दिग्गज नेता धर्मेंद्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को लेकर बड़ी बात कह दी है। 
क्या बोले धर्मेंद्र यादव ? 
समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने घोसी उपचुनाव में जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा दारा सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को धोखा देने का काम किया था। जिसकी सजा घोसी के लोगों ने उन्हें दे दी है।  धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उपचुनाव में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की जीत होने से या साबित होता है कि मऊ, पूर्वांचल, आजमगढ़ के इलाका समाजवादी इलाका है।  
दारा सिंह पर यादव ने दिया बड़ा बयान 
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने दारा सिंह चौहान को इशारों में धोखेबाज कहते हुए कहा "ऐसे लोग एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होते हैं।  उन्होंने आगे कहा उस पार्टी की सरकार नहीं बन पाने पर सरकार के साथ जाने के लालच में दूसरे दलों में जाने की वो कोशिश करते हैं।  उनका कहना है घोसी की जनता ने ऐसे धोखेबाजों को हराकर साबित कर दिया कि यह समाजवादी इलाका है। 
पीएम मोदी को लेकर बडा दावा
समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया कि देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है।  उत्तर प्रदेश से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। 
 इस प्रदेश की जनता पीएम मोदी से काफी नाराज नजर आ रही है इसी के साथ ही देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर बीजेपी की सरकार से निराशा है।  मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश जनता समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ आएगी। उनको जीत दिलाकर दिल्ली में नई सरकार बनाएगी और PM मोदी को वहां भेज देगी जहां से वह आए आए थे। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com