ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है। उन्होंने सिमटते अस्तित्व को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा दिल्ली में सरकार बनाने वाली कांग्रेस आज नामों निशान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दल-बदल को लेकर भी पार्टी नेतृत्व पर तंज कसा।
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि कभी दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी और आज आपका नामों निशान नहीं है। केरल में आप फिर से हार गए। महाराष्ट्र पर आपने 15 साल शासन किया लेकिन अब तीसरे नंबर पर पार्टी बन गए हो। हार्दिक पटेल के इस्तीफे को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि उनके (गुजरात) कार्यकारी अध्यक्ष (हार्दिक पटेल) को अनौपचारिक अध्यक्ष पर कोई भरोसा नहीं है और वह पार्टी छोड़कर चले गए।
शिवलिंग पर दिया आपत्तिजनक बयान... साइबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, AIMIM प्रवक्ता पर गिरी गाज
उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की मानसिकता है कि इनके अलावा कोई और पार्टी न हो। बीजेपी और कांग्रेस अपने अलावा किसी और पार्टी को सहन नहीं करती। बीजेपी भी नहीं चाहती कि कोई क्षेत्रीय पार्टी हो उन्हें सिर्फ कांग्रेस पार्टी चाहिए और कांग्रेस भी नहीं चाहती।
देश को 1990 के दशक में ले जाना चाहती BJP
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में AIMIM प्रमुख ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि मुसलमानों को धार्मिक पालन की अनुमति है जिसका मतलब है कि हम वहां वजू कर सकते हैं। यह एक फव्वारा है। अगर ऐसा होता है तो ताजमहल के सभी फव्वारों को बंद कर देना चाहिए। बीजेपी देश को 1990 के दशक में ले जाना चाहती है जब दंगे हुए थे।