उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली प्रचंड जीत ऐतिहासिक है। 255 सीटों के साथ भगवा दल एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। इसी बीच पार्टी की जीत पर केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री तथा लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सुर्खियों में रहे अजय मिश्रा टेनी का पहला बयान सामने आया।
अजय मिश्रा ने कहा, "हम लोग शुरू से ही कह रहे थे कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकारें PM मोदी और CM योगी के नेतृत्व में काम कर रही हैं, हम बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे। अगर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती, तो हमें बहुमत नहीं मिलता।"
12 से 14 साल के बच्चों को मिलेगी कोरोना से सुरक्षा? सूत्रों का दावा- इस हफ्ते से शुरू हो सकता है टीकाकरण
लखीमपुर सीट से बीजेपी को सभी 8 सीटों पर बड़ी जीत मिली है। इस नतीजे को लेकर माना जा रहा है किसान आंदोलन का असर चुनाव के नतीजों पर देखने को नहीं मिला है और इसी के चलते बीजेपी को लोगों ने इतना बड़ा समर्थन दिया है। लखीमपुर में हुई घटना के बाद माना जा रहा था कि बीजेपी को यहां से बड़ा नुकसान हो सकता है, लेकिन नतीजे बिलकुल उलट आए।
दरअसल, बीते साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर में कार से किसानों के कुचले जाने का आरोप केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर लगा था। घटना के चलते विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा आशीष मिश्रा भी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं, जिसे किसानों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। अदालत ने इस अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई करने का फैसला लिया है।