सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को हरदोई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि जब गठबंधन नहीं करना था तो हमारे नेताओं को बुलाया ही क्यों था। साफ-साफ बताना चाहिए था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है, राज्यों के लिए नहीं। लेकिन, हमारे नेताओं को बुलाकर हमसे चर्चा की गई और सीटों के बारे में पूरी जानकारी ली गई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमें स्पष्ट बताए कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन करना है या नहीं। अगर वो मना कर देंगे तो हम भाजपा को हराने के लिए अपनी तैयारी करेंगे। कांग्रेस हमसे साजिश या षड्यंत्र न करे।
अजय राय पर भड़के सपा मुखिया
अखिलेश यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान पर कहा कि कुछ लोग बुजुर्ग होते हैं, उनके संस्कार गलत होते हैं। कभी किसी के पिता और मां बहन के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। यही बात मुख्यमंत्री जी ने भी सदन में कही थी और मैंने उन्हें संस्कारों की याद दिलाई थी कि किसी के पिता तक नहीं जाना चाहिए। जो लोग गलत होते हैं, वह कमी निकालते हैं।