प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने वाले मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ बुधवार को संवाद किया। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हर नागरिक के विकास में ही देश का विकास समाहित है और सरकार सभी वर्गों के सशक्तिकरण के प्रति वचनबद्ध है। शाह ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, ‘‘ भारत का विकास उसके हर नागरिक के विकास में समाहित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं। स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने के लिए ‘पीएम स्वनिधि’ योजना मोदी जी की दूरदर्शी सोच और गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है।’’भारत का विकास उसके हर नागरिक के विकास में समाहित है और @narendramodi जी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) September 9, 2020
स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने के लिए ‘PM SVANidhi’ योजना मोदी जी की दूरदर्शी सोच और गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है।#AatmaNirbharVendor pic.twitter.com/AMiyWz4SGw
एक अन्य ट्वीटर में उन्होंने कहा, ‘‘ पीएम स्वनिधि कोरोना के समय करोड़ो गरीबों की सहायता कर उन्हें आजीविका से पुन: जोड़ने का काम कर रही है। यह छोटे व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने व नये भारत की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रही है। इस कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ।’’
PM SVANidhi कोरोना के समय करोड़ों गरीबों की सहायता कर उन्हें आजीविका से पुन: जोड़ने का काम कर रही है। यह छोटे व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने व नये भारत की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रही है। इस कल्याणकारी योजना के लिए @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूँ। #AatmaNirbharVendor pic.twitter.com/xxY53ld1Mk
— Amit Shah (@AmitShah) September 9, 2020