पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर के बाहर फायरिंग, Lawrence Bishnoi -रोहित गैंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर के बाहर फायरिंग, Lawrence Bishnoi -रोहित गैंग ने ली जिम्मेदारी

Published on

मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों(AP Dhillon) के कनाडा के वैंनकूवर स्थित घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। बता दें कि ढिल्लों का घर विक्टोरिया आईलैंड में मौजूद है। फायरिंग का एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। वहीं इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस-रोहित गैंग ने ली है।

AP Dhillon के घर के बाहर फायरिंग

मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों(AP Dhillon) घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना से सनसनी फैल गई है. फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। फायरिंग करने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है।

Lawrence Bishnoi ने दी चेतावनी

AP Dhillon : लॉरेंस विश्नोई-रोहित(Lawrence Bishnoi) गोदारा गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट में लिखा है कि एक सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है, जिसमें एक विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है, इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं। पोस्ट में एपी ढिल्लो को संबोधित करते हुए लिखा है कि तुम अंडरवर्ल्ड लाइफ की कॉपी करते हो। असल में हम वो लाइफ जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, वरना कुत्ते की मौत मरोगे।

इसी साल 14 अप्रैल की सुबह फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। इस सनसनीखेज घटना को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद यानी कि 16 अप्रैल को विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था. बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com