कोरोना वायरस (कोविड-19) से पूरा विश्व लड़ रहा है। भारत में भी इसका प्रकोप व्यापक रूप से फैल चुका है। ऐसे संकट के समय में भी पाकिस्तान अपनी नापाक रवैयों से बाज नहीं आ रहा है। बीते कुछ समय से सीमा पार से हो रहे आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ते जा रही है। इस पर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
उन्होंने कहा कि भारत विश्व स्तर पर कोविड-19 से लड़ रहा है और पाकिस्तान आतंक का निर्यात करने में व्यस्त है। सेना प्रमुख ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया और भारत कोरोना महामारी के खतरे से जूझ रहे हैं वहीं हमारा पड़ोसी हमारे लिए लगातार मुसीबत बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम ना सिर्फ अपने नागरिकों बल्कि बाकी दुनिया को मेडिकल टीम और दवाईयां भेजकर मदद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान सिर्फ आतंक का निर्यात कर रहा है।
केंद्र ने लॉकडाउन के दौरान दी कुछ नई छूट, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को भेजा दिशा निर्देश
नरवणे ने कहा कि "अब तक भारतीय सेना में केवल 8 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 2 डॉक्टर और 1 नर्सिंग असिस्टेंट हैं। लद्दाख में एक मामला था, अब वह पूरी तरह से ठीक हो गया है, उसने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।" बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सिर्फ एक दिन शांत रहने के बाद पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फिर से नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी और फायरिंग की है।