देश के अलग-अलग हिस्सों में रामनवमी और अन्य दिनों में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदूवादी संगठनों पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों पुलिस के आशीर्वाद से हिंदूवादी संगठनों ने अलग-अलग जगह हिंसा की। इसके अलावा ओवैसी ने धर्म गुरुओं ने मुस्लिमों के नरसंहार और बलात्कार की भी बात कही।
असदुद्दीन ओवैसी ने बीते कुछ दिनों में हुई घटनाओं को लेकर राजस्थान के करौली, गुजरात के खंबाटा और हिम्मतनगर, मध्य प्रदेश के खरगोन, कर्नाटक के गुलबर्गा, रायचूर, कोलार और धारवाड़, बिहार के वैशाली और मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश के सीतापुर और गोवा इस्लामपुरा इलाकों का जिक्र किया। बता दें कि गुजरात, गोवा और एमपी में रामनवमी के दिन जमकर बवाल हुआ।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, अभी पिछले कुछ दिनों में पुलिस के आशीर्वाद से हिंदुत्व की भीड़ ने कम से कम इन जगहों पर हिंसा को भड़काया या उनमें भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने इस चीज़ का भी जिक्र किया जिसमें धर्म गुरुओं द्वारा मुस्लिमों के नरसंहार और बलात्कार की बात कही गई। एआईएमआईएम प्रमुख ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर रामनवमी की रथ यात्राओं को मुसलमानों के खिलाफ हेट स्पीच देने के लिए इस्तेमाल किया गया।4. Gulbarga, Raichur, Kolar, Dharwad in Karnataka (besides general calls for apartheid & untouchability)
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 10, 2022
5. Vaishali & Muzaffarpur, Bihar
6. Sitapur, Uttar Pradesh
7. Islampura, Goa
Not to mention genocidal & rapist calls against Muslims by “dharam gurus”. 2/3
बीते दिनों में इन राज्यों में हुई घटनाएं
राजस्थान के करौली में डीजे पर बजते गानों-नारेबाजी से भड़के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिससे हिंसा भड़क गई थी। गुजरात के आणंद में रविवार को VHP की रामनवमी यात्रा पर पथराव हुआ था, पुलिस की गाड़ियों को भी वहां फूंक दिया गया था। इसके साथ-साथ साबरकांठा में भी बवाल हुआ था। हिंसा में एक की मौत भी हुई है। मध्य प्रदेश के खरगोन और गोवा के इस्लामपुर में भी रामनवमी पर हिंसा हुई। वहीं कर्नाटक के धारावाड़ से 9 अप्रैल को एक वीडियो सामने आया था। इसमें कथित रूप से मुस्लिम फल विक्रेता को मंदिर के सामने फल बेचने से रोका गया और ठेला भी तोड़ा गया।