लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

अटल-आडवाणी ने बनाया छत्तीसगढ़ राज्य : बृजमोहन

NULL

रायपुर: जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित राज्योंत्सव में जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के कृषि-सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बृजमोहन ने कहा कि 17 वर्ष पूर्व हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की उपेक्षा होती थी। हम छत्तीसगढ़ियों का उपहास उड़ाया जाता था। इतना ही नही विकास की दौड़ से छत्तीसगढ़ क्षेत्र को बाहर रखा जाता था। परंतु जब अटल बिहारी वाजपेयी जी जब देश के प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों की इस पीड़ा को महसूस किया।

पश्चात अटल जी-आडवाणी जी ने मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर हमें एक बड़ी सौगात दी और छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढियों की समृद्धि का मार्ग का प्रसस्त किया। इस अवसर पर उन्होंने देश-प्रदेश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के परिजनों को उन्होंने सम्मानित किया। यह राज्योत्सव् सरदार वल्लभ भाई पटेल खेल मैदान में किया जा रहा है। यहा पर शासन के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए है। जहा पर पहुँचने वाले लोगों को योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है।

मुख्य अतिथि की आसंदी से दिए अपने संबोधन में बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की हमारी भाजपा सरकार गांव-गरीब और किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। फलस्वरूप 17 वर्ष का यह नौजवान प्रदेश विकास की दौड़ में अव्वल हो गया है। राज्य का निर्माण जब हुआ तब यहा 7 हज़ार स्कुल थे आज उनकी संख्या 60 हज़ार है। सन 2000 में किसानों के खेतों में पम्पों की संख्या 70 हज़ार थी आज वह बढ़कर 4.50 लाख हो गई है। सिंचाई का रकबा 23 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है ।

सूक्ष्म सिंचाई की ओर किसानो को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने ड्रिप इरीगेशन स्प्रिंकलर अनुदान पर प्रदान किये जा रहे है। छत्तीसगढ़ का किसान आज केवल धान ही पैदा नहीं कर रहा वह फल फूल और सब्जी की बेहतर खेती करने लगा है। जिससे उनके जीवन का स्तर सुधरता दिखाई पड़ रहा है। हमारी सरकार का यह प्रयास है की किसानो को हर तरह की सुविधा प्रदान की जा सके। उन्हें खाद बीज तथा पानी की कमी ना हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है। क्योंकि किसान की तरक्की होगी तो प्रदेश खुशहाल होगा। आज गौ पालन के लिए हमारी जो योजना चल रही है वह देश में सर्वश्रेष्ठ है। 12 लाख रुपए तक ऋण 50 फिसदी सब्सिडी में गौ पालन डेयरी उद्यमिता के लिए प्रदान किया जा रहा है।

बालोद जिले में अनेकों किसान इस योजना से लाभांवित हुए हैं । अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने दीपावली के पूर्व प्रदेश के 13 लाख किसान परिवारों को धान बोनस प्रदान किया है। यह खुशी की बात है कि यहां के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के बोनस प्राप्त करने वाले 92 हज़ार किसानों में से 90 हजार किसानों ने बोनस के पैसे अपने खाते से निकाले हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विकास के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जनता ने जिन जिन पर विश्वास जताकर अपने शहर अपने विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें हम सभी सहयोग करें। हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो इस बात का ध्यान रखा जाए। हमारी सरकार दलगत भाव से ऊपर उठकर काम करती है।यही वजह है कि प्रदेश के हर कोने में विकास दिखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।