लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

आजमगढ़ रैली : कांग्रेस चाहती है तीन तलाक जारी रहे, मुस्लिम बेटियां मरती रहें – PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर है जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। दोपहर तकरीबन 2 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर है जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। दोपहर तकरीबन 2 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे पीएम की आगवानी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने की।

आपको बता दे की पीएम बनने के बाद पहली बार आजमगढ़ की जमीन पर कदम रखा। इस दौरान उन्होंने यूपी की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। पीएम के इस दौरे को मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है।

बता दे कि पीएम मोदी को सुनने के लिए दूरदराज से लोग यहां जमा हैं। चारों तरफ हर हर मोदी के नारे लग रहे हैं। यूपी सीएम योगी के भाषण के बाद पीएम मोदी ने एक्सप्रेस वे का आॅनलाइन शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की। जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह मेरे लिए बहुत ही गौरवशाली दिन है। आजमगढ तपस्वी, संत, मुनियों और महापुरूषों की धरती है। मैं यहां के गौरव से भरे इतिहास के आगे नतमस्तक हूं।

वही मोदी ने अपने भाषण में बसपा, सपा और कांग्रेस पर हमला बोला। तीन तलाक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इनकी (विपक्ष) कलई तीन तलाक ने खोल दी है। केंद्र सरकार महिलाओं की बेहतरी के लिए और ये पार्टियां उन्हें संकट में डालने का काम कर रही हैं। दुनिया के इस्लामिक राष्ट्रों में भी तीन तलाक पर रोक लगी है।

उन्होंने कहा कि मैंने अखबार में पढ़ा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमान नामदार ने कहा था कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है। मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है। मैं नामदार से पूछता हूं कि उनकी पार्टी में मुस्लिम महिलाओं के लिए भी कोई जगह है।

पीएम मोदी ने कहा जो कभी एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे आज सुबह-शाम मिलकर मोदी-मोदी कर रही हैं। ये सभी पार्टियां परिवारवादी पार्टियां हैं। उन पार्टियों को डर है कि अगर पिछड़े और गरीब मिल गए तो इनकी दुकान बंद हो जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश की, देश के नागरिकों की आवश्यकताओं को समझते हुए योजनाएं बना रही है, फैसले ले रही है। ऐसे फैसले जिनका बरसों से इंतजार था, जिन्हें पहले की सरकारें सिर्फ फाइलों में घुमाती रहीं, उन फैसलों को लेने का काम भी एनडीए की ही सरकार कर रही है।

आगे पीएम मोदी ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में चल सके, उस लक्ष्य को लेकर सरकार कार्य योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने विकास का उत्तम वातावरण बनाने का काम किया है। अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर, योगी जी ने प्रदेश में निवेश लाने और उद्यमियों के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है।

पीएम मोदी ने एसपी और बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने राममनोहर लोहिया और भीमराव आंबेडर के नाम पर सिर्फ राजनीति की है। इन्होंने गरीबों, दलितों और पिछड़ों से वोट मांगकर अपनी तिजोरियां भरी हैं. अपने परिवार का भला कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा जब जनहित और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जाता है तो इस तरह के फैसले लिए जाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा किया। हमने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की है। कुछ फसलों में तो हमने लागत मूल्य से 100 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।